Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर: इमलीडीह खुर्द निवासियों ने आरक्षण पर उठाया सवाल, की आपत्ति।



    एक परिवार के दस मतदाताओं के लिए कर दिया सीट आरक्षित।

     उरुवा बाजार: ग्राम पंचायत इमलीडीह विकास खंड उरुवा बाजार के किस्मत अली, कमलेश तिवारी, रविन्द्रनाथ पाल, शम्भूनाथ त्रिपाठी ने ग्राम सभा की पंचायती चुनाव में आई सीट पर अनुसूचित जाति आरक्षण पर पुनः विचार करने की मांग की।इन लोगों ने जिला पंचायत राज अधिकारी गोरखपुर को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है कि इमलीडीह बुजुर्ग में चार राजस्व ग्राम इमलीडीह बुजुर्ग, इमलीडीह खुर्द, भरवलिया बुजुर्ग, भरवलिया खुर्द, है। चारो राजस्व गांव मिलाकर 2011 जनगणना सूची के अनुसार अनुसूचित जाति की आबादी मात्र 10 है। जबकि जिले व ब्लॉक पर जो आरक्षण लिस्ट में अनुसूचित जाति की संख्या 121 लोगो की दिखाई गई है। जो पूरी तरह से गलत है। 1995 से लेकर 2015 तक इमलीडीह खुर्द में आजतक अनुसूचित जाति के लिए सीट आरक्षित नही हुई। जिसका मुख्य कारण है उनकी जनसंख्या न के बराबर होना। इसलिए इसकी जांच कराकर सीट का आरक्षण को चक्रानुसार किया जाए।
     डीपीआरओ हिमांशुशेखर ठाकुर ने बताया कि इमलीडीह गांव के लोगो ने आपत्ति की है उनके आपत्ति का निस्तारण उनके समक्ष ही किया जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728