Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा में पुलिस फोर्स तैनात, संदिग्धों से की जा रही है पूछताछ


    गगहा,गोरखपुर।बांसगांव संदेश। राहुल हरेंद्र सिंह।उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गगहा इलाके में पूर्व बसपा नेता रितेश मौर्या की हत्या की वजह शुरुआती जांच में चुनावी रंजिश ही सामने आ रही है। फिलहाल इनाके में तनाव न फैलाने पाए इसे देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है।जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर हत्या हुई है वहां पर इनके समर्थकों ने कुर्सी भी लगाई थी। यह वहां पर रुके और बैठकर पोस्टर लगवा रहे थे। इसी समय अज्ञात बदमाशों ने पीछे से गोली मारी। पुलिस की शुरुआती जांच और इलाके में हो रही चर्चाओं पर गौर करें तो हत्या की वजह सिर्फ चुनावी रंजिश ही है। पिछली बार जब बसपा से चुनाव लड़े थे तो सामान्य सीट थी और सपा के प्रत्याशी को जीत मिली थी। रितेश तीसरे स्थान पर थे। इस बार सीट पिछड़ी हो गई है। इस वजह से रितेश मजबूती से तैयारी में लगे थे।

    यूपी कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी थे रितेश:

    बताया जा रहा है कि मृत रितेश भाजपा नेता व यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बेहद करीबी बताए जाते थे। रितेश सोशल मीडिया पर अक्सर  स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ फोटो शेयर करते थे।

    रितेश के तीन संतान हैं, पिता चलाते हैं बीज भंडार केंद्र:-


    रितेश तीन बच्चों के पिता थे। बड़ी लड़की मीठी (10), दूसरी लड़की सात साल की है तो सबसे छोटा बेटा आरूष तीन साल का है। जानकारी के अनुसार छोटे बेटे के मुंडन संस्कार की तैयारी भी चल रही थी। पत्नी सुधा मौर्या एवं बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

    शक के आधार पर संदिग्धों से हो रही है पूछताछ:-



    रितेश के छोटे भाई आकाश मौर्य के तहरीर में शक के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ चल रही।आकाश ने वार्ड संख्या 51 के कुछ ऐसे लोगों का नाम संदिग्ध के रूप में
    सम्मिलित किया है जो जिला पंचायत सदस्य पद की लड़ाई के लिए इच्छुक थे । पुलिस सभी का उठान कर उनसे पूछताछ कर रही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728