Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शबे बराअत व होली पर अमन रहे कायम - आदिल अमीन

    गोरखपुर। वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन ने कहा कि रविवार 28 मार्च को शबे बराअत है। इसी रात होलिका दहन व अगले दिन होली है। जहाँ हम वतन भाई होली मनाएंगे वहीं इस्लामी भाई रात में जागकर अल्लाह की इबादत करेंगे और दिन में रोज़ा रखेंगे। इस दिन मुसलमान कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़ते है मस्जिदों में रातभर जागकर अल्लाह की इबादत करते हैं। पहले भी कई ऐसे मौके आये हैं जिसमें होली और रमज़ान साथ-साथ पड़े लेकिन शहर की अमन पसन्द अवाम, उलेमा-ए-किराम और जिला प्रशासन की सूझबूझ से सभी पर्व शांति के साथ सम्पन करा लिए गए। हमारे मुल्क की पहचान भी यही रही है। दोनों मज़हब के लोग अपने-अपने पर्व आपसी भाईचारे के साथ प्यार मोहब्बत का पैगाम देते हुए मनाएं। कही किसी से छोटी मोटी गलती हो जाए तो तूल देने के बाजए उसे नज़रअंदाज़ करें।वहीं आदिल अमीन ने जिला प्रशासन से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रखने की मांग करते हुए कहा कि मिलीजुली आबादी में पुलिस की चाक चौकन्द व्यवस्था की जाए ताकी अमन बरकरार रहे।  युवा बाइक स्टंट न करें। देर रात तक बाहर न घूमें। घर व मस्जिद में रहकर इबादत व तिलावत करें। खुराफाती काम न किया जाए। शबे बराअत इबादत की रात है न कि घूमने फिरने की रात। जरूरतमंदों की मदद करें। गरीबों को खाना खिलाएं। प्यार बांटें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728