Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नवक्रान्ति प्रमुख व ग्रापए की टीम ने ब्रह्मपुर ब्लॉक के पकड़ियार में दलित परिवार को ब्रह्मभोज के लिए पहुंचाया सामान

    बांसगांव संदेश ब्रह्मपुर ,नवक्रान्ति प्रमुख व ग्रापए की टीम ने ब्रह्मभोज के लिए पहुंचाया सामान
    ब्रह्मपुर क्षेत्र के ग्राम पकड़ियार का मामला।
    एक सप्ताह पुर्व परिजनों को दिया गया था आश्वासन।
    सामान पाकर परिजनों के आंख से छलक आए आंसू सभी को दिया धन्यवाद।
    ब्रह्मपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ियार में दलित जगदीश के लड़के अभिषेक उम्र लगभग 18 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। धर की माली हालत ठीक न होने के कारण मृतक के परिजनों के सामने  समस्या आ गयी कि किसी तरीके से अन्तिम संस्कार तो हो गया अब ब्रह्मभोज कैसे होगा।चूंकि यह एक मात्र परिवार का कमाउ सदस्य था पिता मजदूरी का कार्य करते हैं। परिजन दरवाजे पर बैठकर रास्ते की तरफ नजर लगाये थे कि इस समय पंचायत चुनाव चल रहा है हो सकता है कि कोई नेता जी आवें और मेरी मदद करें। जगदीश का कहना है कि कई लोग आये और कोरा आश्वासन देकर चले गये। फिर भी जगदीश  बैठे थे  हो सकता है कि भगवान मेरी मदद के लिए किसी को भेजे।
                  इसी बीच सूचना पाकर समाजसेवी नवक्रान्ति सेना प्रमुख व ग्रापए के चौरी चौरा तह ंसंरक्षक अम्बरीष यादव अपनी टीम के साथ मृतक के धर पहुचकर जानकारी ली तथा परिजनों को आश्वासन दिये कि ब्रह्मभोज के लिए आप लोग धबडाइये मत ब्रह्मभोज का सारा सामान हम लोग देगें। रविवार को सारा सामान लादकर मृतक के परिजनों को उनके घर ले जाकर सौप दिया गया। उक्त अवसर पर नवक्रान्ति सेना प्रमुख व ग्रापए तह चौरी चौरा संरक्षक अम्बरीष यादव ने कहा कि यह कार्य जन प्रतिनिधि का है लेकिन वह लोग लम्बी लम्बी गाड़ी से चुनाव के समय आते हैं और वादे करके भुल जातें हैं आखिर कब तक लोग जद्दोजहाद में मरते रहेंगे उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप लोग खुद तैयार हो जाइये और जन प्रतिनिधि से हिसाब लिजिए। मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं हम लोग सेवा भाव जानते हैं और सेवा भाव हमेशा जारी रहेगा सेना के संस्थापक रौशन कुमार सिंह ने कहा कि मानव सेवा ईश्वर सेवा हैं हम लोग इसी भाव से कार्य करते हैं। सामान पाकर मृतक के पिता जगदीश माता शकुंतला देवी दादी लखपति और उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयी और लोगों को धन्यवाद दिया। उक्त अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तह चौरी चौरा के अध्यक्ष ललित मोहन त्रिपाठी उपाध्यक्ष कमला कान्त द्विवेदी संगठन मंत्री जय प्रकाश यादव. अरुण यादव अभिषेक तिवारी नवक्रान्ति सेना के अजीत यादव मनोज यादव जितेन्द्र यादव डा जय गोविंद यादव भारत क्रांतिकारी नरेंद्र गौड़ सन्नी यादव कल्पेश सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728