Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अपनी मजबूती और शानदार लुक के लिए जानी जाती है टाटा की गाड़ियां


    टाटा मोटर्स भारत की सबसे मशहूर इंडिया कार मैन्युफैक्चरर है. टाटा की गाड़ियों अपनी मजबूती और शानदार लुक के लिए जानी जाती हैं. टाटा नेक्सॉन और अल्ट्रोज को ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार मिल चुके हैं. यानी की ये दोनों गाड़ियां सबसे सुरक्षित कार हैं. टाटा की एक और कार जिसने कंपनी की किस्मत बदल दी वो है टाटा हैरियर. SUV को जैसे ही लॉन्च किया गया ये ग्राहकों के बीच तुरंत मशहूर हो गई. ऐसे में टाटा ने इस गाड़ी का अपडेटेड वर्जन रिलीज किया है जिसे खरीदकर एक ग्राहक इतना ज्यादा खुश हो गया कि उसने तुरंत एक और टाटा हैरियर खरीद ली. टाटा हैरियर के मालिक से जब ये पूछा गया कि उन्होंने दोबारा फिर से तुरंत एक और हैरियर क्यों खरीदी तो उन्होंने कहा कि, ये गाड़ी सड़क पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन करती है और इसके सीट्स भी काफी आरामदायक हैं.ऐसे में ड्राइविंग के दौरान उन्हें कमांडिंग पोजिशन मिलता है. इन्हीं फीचर्स ने उन्हें चौंका दिया जिसके बाद उन्होंने एक और हैरियर खरीद ली. हैरियर के मालिक ने कहा कि, उनके पास एक हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और एमजी हेक्टर भी है लेकिन हैरियर उनको काफी आत्मविश्वास देता है. SUV में कई दमदार फीचर्स दिए हैं इसलिए मैंने दोबारा हैरियर पर भरोसा दिखाया. कार के मालिक ने इस बार हैरियर का कैमो एडिशन लिया जो ग्रीन और ब्लैक डुअल टेन शेड में आता है. क्या खास है हैरियर के कैमो एडिशन में टाटा हैरियर कैमो एडिशन की शुरुआती कीमत 16.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है. XT और XZ वेरियंट्स में लॉन्च टाटा हैरियर के इस स्पेशल एडिशन के इंटीरियर समेत फीचर्स में कई बदलाव हैं. टाटा हैरियर कैमो एडिशन का XT, XT+, XZ, XZ+ वेरियंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है, वहीं XZA और XZA+ वेरियंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है. कैमो एडिशन एसयूवी के इंटीरियर में बैकस्टोन मैट्रिक्स डैशबोर्ड, कॉन्ट्रास्ट ग्रीन स्टिच के साथ प्रीमियम ब्लैकस्टोन लेदर सीट्स जैसी कई आकर्षक चीजें हैं. इसके साथ ही बैक सीट ऑर्गनाइजर, सन शेड्स, 3डी ट्रक मैट्स और एंटी स्किड डैश मैट जैसे इंटीरियर एलिमेंट्स भी हैं. कैमो एडिशन एक्सटीरियर में नए कैमो बैज के साथ ही R17 ब्लैकस्टोन अलॉय व्हील भी दिया गया है. इसमें 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन है. यह इंजन 170एचपी की पावर और 350 टॉर्क जेनरेट करता है. टाटा हैरियर कैमो एडिशन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो कि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ है. इसके साथ ही पैनारोमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रोनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, ईबीडी के साथ ईबीएस और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए हैं.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728