Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सैकड़ो उपभोक्ताओं की काटी गई विजली:सर्वेश दुबे

    आफ़ताब आलम।पडरौना,कुशीनगर।

    विद्युत उपकेंद्र पडरौना से चलने वाले टाउन फीडर, और दुदही फीडर के ओझवलिया, सरया गांव के 123 उपभोक्ताओं की लाइन 2577976 रुपए के बकाए में काटी गई।इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र पडरौना के अवर अभियंता सर्वेश दुबे ने बताया कि
    समाधान योजना में पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 मार्च है।एकमुश्त समाधान योजना में ज्यादा से ज्यादा घरेलू और नलकूप श्रेणी के उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराने के लिए जिले में सभी बिजली काउंटर शनिवार व रविवार को भी खुले रहेंगे और टाउन व ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता  बिजली काउंटर पर पंजीकरण कराकर बिल जमा कर सकेंगे। समाधान योजना में पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 मार्च है जो उपभोक्ता 15 मार्च तक पंजीकरण करा लेंगे वह अपना विद्युत बिल ब्याज की छूट के साथ 31 मार्च तक जमा कर सकते हैं। इसके बाद विद्युत बकायेदारों पर कोई मुरव्वत ना करते हुए उनकी लाइन कटवा कर प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728