Header Ads

ad728
  • Breaking News

    स्कूल प्रबंधक का नदी में मिला शव


     बरहज, देवरिया। बांसगांव सन्देश।(रुपेश बरनवाल)। एक दिन पहले घर से निकले प्राइवेट विद्यालय के प्रबंधक का शव बुधवार की सुबह राप्ती नदी में उतर आता हुआ मिला। शव की फोटो खींचकर पूर्व ग्राम प्रधान के व्हाट्सएप पर पोस्ट किया तो परिजनों को जानकारी हुई। ग्रामीणों संग पहुंचे परिजन शव की शिनाख्त कर रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा है। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी से परेशान होकर प्रबंधक ने आत्मघाती कदम उठाया है। बरहट थाना क्षेत्र के खोड़ा गांव निवासी राम मिलन यादव उम्र लगभग 58 वर्ष पुत्र स्वर्गीय चांद महर्षि बाल्मीकि विद्या मंदिर खोड़ा के प्रबंधक थे। जो मंगलवार को दिन में करीब 4:00 बजे देवरिया जाने के बाद कहकर घर से निकले थे। बुधवार तड़के उनका उनका शव कपरवार गांव के बिनोवापुरी टोला के समीप राप्ती नदी में देख ग्रामीणों ने शोर मचाया।जहां जुटी भीड़ शव का पहचान नहीं कर सकी तो किसी ने खोड़ा के पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह के व्हाट्सएप पर शव का फोटो पोस्ट किया फोटो देख पूर्व प्रधान सिन्हा ने उनके परिजनों को जानकारी दी।ग्रामीणों संग नदी किनारे पहुंचे प्रबंधक के बड़े भाई राम आलम यादव और उनके बेटे ध्रुव नारायण यादव शव की शिनाख्त कर रोने लगे। सूचना पर पहुंचे एसआई विरेंद्र मौर्य व सुमित राय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधक राममिलन इस समय आर्थिक तंगी से काफी जूझ रहे थे। इसके चलते उनको विद्यालय का संचालन कराने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इधर उधर से लिए गए कर्ज से काफी परेशान वह निराश थे। घटना की जानकारी होते ही पत्नी मालती देवी बेहोश हो गई। घटना से खोड़ा गांव में चारों तरफ मातम पसरा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728