Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डीएल का कोटा हुआ आधा, मुश्किलें बढ़ेंगी


     बहराइच। बाँसगांव संदेश।(बीएन सिंह) परिवहन विभाग की ओर से वाहन लाइसेंस बनाने में हो रही घपलेबाजी पर अंकुश लगाने की कार्ययोजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। अब टेस्ट के आधार पर ही चालकों को लाइसेंस जारी किया जायेगा। इसके लिये विभाग ने नई व्यवस्था को लागू करते हुए डीएल के कोटे को आधा कर दिया है।इससे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। संभागीय परिवहन कार्यालयों में लाइसेंस बनाने के नाम पर जमकर धांधली का खेल खेला जा रहा था। बिना वाहन टेस्ट पास कराये ही धड़ल्ले से लाइसेंस बनाये जा रहे थे। परिवहन आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया था। चालक लाइसेंस में हो रही धांधली को रोकने के लिए सप्ताह भर पूर्व कार्ययोजना बनायी गयी थी। कार्ययोजना को अंतिम रूप देते हुवे 3 मार्च को परिवहन आयुक्त ने प्रदेश भर के जनपदों में बनाये जा रहे चालक लाइसेंस के कोटे को आधा करने का निर्देश जारी कर दिया था। कार्ययोजना के तहत विभागीय अधिकारियों की देखरेख में जितने वाहन टेस्ट होंगे, उन्हीं के लिये लाइसेंस जारी किये जायेंगे। ज्ञातव्य है कि जिला मुख्यालय स्थित सहायक संभागीय कार्यालय से प्रतिदिन 150 चालक लाइसेंस जारी किये जा रहे थे, लेकिन विभागीय अधिकारियों के निर्देश के बाद अब जिले में प्रतिदिन 75 लाइसेंस ही बनाये जाएंगें। इससे लाइसेंस बनवाने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।एआरटीओ प्रशासन वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन परिवहन आयुक्त के आदेश के बाद कर्मचारी नई व्यवस्था के अनुसार कार्य करने की व्यवस्था में जुट गये हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728