Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोना की जांच में तेजी।

       बहराइच । बाँसगांव सन्देश।(बीएन सिंह)       कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 113 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 02 है तथा 111 बेड खाली हैं। इस प्रकार कुल क्षमता 113 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 02 है तथा 111 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में शून्य तथा होम आईसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 05 है। सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 381583 कुल प्राप्त रिपोर्ट 380782 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 4149 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 376633 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1591 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 03 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1697 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 801 है।

    मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 173973 कुल प्राप्त रिपोर्ट 173172 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2123 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 171049 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 801 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 03 आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 907 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 801 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 7348 कुल प्राप्त रिपोर्ट 7348 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 473 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 6875 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 11 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 11 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 200262 कुल प्राप्त रिपोर्ट 200262 आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1553 आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 198709 आज लिये गये सैम्पल की संख्या 779 आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 779 आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। अन्य राज्य, जनपद से आये हुए यात्रियों के सेम्पुलों की संख्या 42 है। बाहर से आये हुए व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों की संख्या शून्य है।

    ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 4149 कुल ठीक हुए केस 1578, आज डिस्चार्ज व्यक्ति शून्य, कुल मृतक संख्या 77, होम आईसोलेशन ओवर 2487 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 07 है।

    सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 05 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में शून्य, नानपारा में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर 01 तथा तहसील सदर 02 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 01 हंै जिसमें तहसील कैसरगंज में 01, महसी में शून्य, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में शून्य, सदर बहराइच में शून्य है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।

    सी.एम.ओ. ने यह भी बताया कि कोविड-19 जांच हेतु पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक जिला चिकित्सालय बहराइच, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक/यूनानी चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर, नानपारा, रिसिया, चर्दा, चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, फखरपुर, शिवपुर, तेजवापुर व महसी में स्टेटिक बूथ बनाया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728