Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आज से खुल गए लोकल टिकट काउन्टर


    गोरखपुर |बांसगाव संदेश |रणधीर कुमार


    गोरखपुर : एनई रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय पर रविवार से जनरल टिकटों की बिक्री शुरू हो गई| दोपहर दो बजे से टिकट काउंटर खुल गये | शुरुआत में मुख्य द्वार पर स्थित टिकट घर के तीन तथा उत्तरी द्वार पर स्थित एक काउंटर खोले गये |उत्तरी द्वार स्थित काउंटर सिर्फ दिन में ही खुलेगा| काउंटर से बिक्री के अलावा मोबाइल यूटीएस एप से भी जनरल टिकटों की बुकिंग होगी|

    यात्री स्टेशन के बाहर एप से तथा अंदर क्यूआर कोड से टिकट बुक कर सकते हैं|

    टिकट घर के अलावा प्रमुख स्थलों पर क्यूआर कोड चिपका दिए गए हैं| ऐसे में बिना लाइन लगाए ही टिकट बुक हो जाएंगे| आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) और स्टेशन से बाहर प्राइवेट जनरल टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) से टिकटों की बुकिंग पर रोक जारी रहेगी| पैसेंजर ट्रेनों में चलने वाले यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देना होगा| दो से चार गुना तक किराया बढ़ जाएगा|

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728