Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पशु आरोग्य शिविर मेला का किया गया आयोजन

    पशु आरोग्य शिविर मेला में नि:शुल्क दवा का हुआ वितरण  चित्र परिचय- गौ माता का पूजन अर्चन करते भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन
    गोला गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र के कौआडील गाँव में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला का आयोजन किया गया। जिसमें पशु के विषय पर डॉक्टरों द्वारा व सरकार के पशु संबंधित विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी के साथ ही दवाइयों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम मेंं पशु मेला के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन के द्वारा गौ माता का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि श्री कसौधन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही पशु संबंधित विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए पशु विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सलाह लेकर पशुपालन के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करें।कार्यक्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी गगहा डाॅ जनार्दन यादव व हाटा के डाॅ विनायक पाण्डेय ने कहा कि पशु पालक पशुओं की देखभाल अच्छी तरह से करें जिससे इनके दूध से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें किसी भी प्रकार की पशु संबंधित समस्या हो तो अपने संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर इसका निदान कराएं।होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डाॅ सुधारानी पशुधन प्रसार अधिकारी उमाशंकर यादव घनश्याम भारती ने भी उपस्थित लोगों को पशु के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात पशु शिविर मेला में पशु पालकों को पशुओं से संबंधित दवाइयों का वितरण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं भानु प्रताप शर्मा व संचालन फार्मासिस्ट तेज कुमार शर्मा ने किया।इस अवसर पर गाँव के लोग अधिक संख्या में मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728