Header Ads

ad728
  • Breaking News

    देवरिया में होली के दिन नदी और तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत


     देवरिया। बांसगांव सन्देश।(रुपेश बरनवाल)। देवरिया जिले में सोमवार को होली के दिन अलग-अलग स्थानों पर नदी व पोखरी में डूबकर 5 लोगों की मौत हो गई। नदी में डूब रहे चार लोगों को एक गोताखोर ने बचाया। बरहज पुलिस ने गोताखोर को पुरस्कृत किया।सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सलाहाबाद वार्ड के रहने वाले अमित पांडेय उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र बालकृष्ण पांडेय सोमवार को स्नान के लिए छोटी गंडक नदी के नदावर घाट पर गए थे। नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई।बरहज थाना क्षेत्र के सामने सरयू नदी में कुछ लोग स्नान कर रहे थे। 5 लोग गहरे पानी में डूबने लगे। युवकों को डूबता देख एक महिला शोर मचाने लगी महिला के शोर मचाने पर पास में मछली मारे मछुआरे नदी में कूद गए। मछुआरों ने शिवम उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र बद्रीनाथ, बृजेश उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र नेबूलाल निवासी हरनाडीह थाना बरहज, निकेत मिश्र उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र रामबडाई निवासी करमटार को बचाया।वही अनुराग गौड़ उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र रतन लाल निवासी हरनाडीह थाना बरहज की नदी में डूबने से मौत हो गई 3 घंटे कठिन परिश्रम के बाद मछुआरों ने युवक का शव नदी से निकाला। बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर के रहने वाले अनिल प्रसाद उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ प्रसाद सोमवार की सुबह किसी कार्य से निकले हुए थे वह घटाला गाजी स्थित एक पोखरी पर स्नान करने लगे, जिससे पोखरी में स्नान करते समय डूब गया आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भटनी थाना क्षेत्र के शिव बनकटा में छोटी गंडक नदी में स्नान करते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों का नाम कृष्णा उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र शिव कुमार निवासी अमवां पांडेय थाना खुखुंदू और दूसरा भटनी थाना क्षेत्र के शिव बनकटा गांव के रहने वाले कुश यादव उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र सुभाष यादव। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728