Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने जगदीशपुर में छापेमारी करके लिए नमूने


    गोरखपुर । खाद्य सुरक्षा आयुक्त के आदेश अनुसार 19 मार्च से 27 मार्च तक चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जगदीशपुर ने अतुल जायसवाल के निर्माण इकाई पर छापेमारी की कार्रवाई की गई । वहां पर गंदगी में बन रहे खाद्य पदार्थों को देखकर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नाराजगी दिखाते हुए निर्माण इकाई के बिक्री व निर्माण पर प्रतिबंध लगाते हुए सख्त चेतावनी दी है कि खाद्य पदार्थों के निर्माण में बिना साफ सफाई के कारोबार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
    मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अतुल जयसवाल के वहा से  सोन पपड़ी और मूंगफली का नमूना लिया गया है 811 किलो सोन पापड़ी जिसका मूल 97120 रुपये को सीज किया गया है वही जगदीशपुर के अंगद कुमार के यहां से रस का नमूना लिया गया 130 गत्ता जिसका मूल्य ₹43000 है को सीज किया गया है राम जानकी नगर से अजय मोदनवाल के प्रतिष्ठान से चेरी पेठा एवं रेवड़ी का नमूना लिया गया है 500 किलो रेवड़ी जिसका मूल्य ₹50000 तथा चेरी पेठा 100 किलो जिसका मूल्य ₹10000 के  खाद्य पदार्थ को सीज किया गया है। अभियान के दौरान कुल ₹200000 के खाद्य पदार्थों को सीज की कार्रवाई की गई है कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सूचित प्रसाद कृष्ण चंद नरेश कुमार तिवारी अजय कुमार सिंह विनोद राय राधेश्याम वर्मा नत्थू कुशवाहा नरेंद्र तिवारी  शामिल रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728