Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया मुंशी प्रेमचंद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

    गोरखपुर। बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (भारतीय बौद्ध महासभा)उत्तर प्रदेश पुरब जिला इकाई गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्थान मुंशी प्रेमचंद पार्क गोरखपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट राम आसरे(राहुल बौद्ध) जिनका देहांत( निर्वाण) दिनांक- 11मार्च 2021 को ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय गोरखपुर में हो गया है । प्रति श्रद्धांजलि/शोकसभा अर्पित करने हेतु आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता आशुतोष कुमार बौद्ध जिला अध्यक्ष गोरखपुर व संचालक एडवोकेट चंद्रिका प्रसाद भारती प्रांतीय कार्यालय सचिव भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश (पूरब)/राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा ने किया श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि राम नगीना बहुत क्रांति महासचिव  भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश पूरा उपाध्यक्ष मंडल अनिता बौद्ध, महिमा बौद्ध,राजकुमार बौद्ध, दीपक प्रिय, प्रदेश अध्यक्ष,राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा उत्तर प्रदेश व सिद्धार्थ प्रिय लोगों ने राहुल आसरे बौद्ध एडवोकेट मुख्य कार्यालय अधीक्षक के पद से दिसंबर 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे 1974 में हाटा विधानसभा कुशीनगर से विधायक का निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं। बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु श्रीलंका और थाईलैंड की विदेश यात्रा भी कर चुके हैं राहुल आसरे बौद्ध एडवोकेट निवासी मूलतः चकिया पोस्ट बोदरवार जिला गोरखपुर ग्रामीण परिवेश सामान्य परिवार के होते हुए भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई थी। बौद्ध धर्म के परंपरा से ओतप्रोत रहते थे और आम जनमानस के लिए संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी व प्रतिभा व्यक्ति थे उनके संघर्ष उनके जुनून उनके कारवां को हम सब लोग भूल नहीं सकते हैं क्योंकि वह जमीनी लड़ाई भी आम लोगों के लिए लड़ा करते थे और राजस्व क्षेत्र में सैकड़ों लोगों को गरीब भूमिहीनों को पट्टा के रूप में भी जमीन संघर्ष करके दिलवाया था। उनको  श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए को सच्ची श्रद्धांजलि सभी धम्म बंधुओं ने दिया।         

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728