Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कबड्डी प्रतियोगिता में खलीलाबाद प्रथम सजननापार द्वितीय

    सहजनवा बांसगांव संदेश घघसरा बाजार आज ग्रामसभा  सजनापार में हो रहे चौधरी कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल  खलीलाबाद की टीम एवं सजनापार की टीम के बीच खेला गया, जिसमें  खलीलाबाद की टीम विजेता 42 प्वाइंट एवं सजनापार 30 प्वाइंट की टीम उप विजेता रही ,। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि युवा क्रांति मनोज यादव सहजनवाॅ पूर्व प्रत्याशी सपा विधानसभा 324 सहजनवाॅ रहे !
     मनोज यादव ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजक टीम ने बहुत सराहनीय कार्य किया ग्रामीण क्षेत्र में जो युवा नौजवानों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ क्षेत्र में नौजवानों के लिए आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ ।भविष्य में यहां एक स्टेडियम बना करके यहां के नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा ।पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी ने पूरे प्रदेश में बहुत से छोटे स्टेडियम ग्रामीण अंचलो में भी बनवाने का काम किया था आगे की सरकार में सभी ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे स्टेडियम बनाने का काम किया जाएगा जिससे गांव में रहने वाले नौजवान अपनी प्रतिभा दिखा कर के खेल के क्षेत्र में देश में नाम रोशन करें , ।प्रतियोगिता के अध्यक्ष आकाश चौधरी एवं उपाध्यक्ष सुनील चौधरी एवं  समिति के लोगों ने  युवा क्रांति मनोज यादव का मालाओं से लादकर के भव्य स्वागत किया , ।इसमें मुख्य रूप से सीताराम जी बृजेश यादव दिनेश यादव सत्येंद्र पहलवान सूरज निषाद पन्नेलाललाल पहलवान संजय चौरसिया दिनेश प्रजापति भूलन संजय विश्वकर्मा रामकेश शर्मा राजेश गौढ मोहम्मद अयूब पंकज पाल संगम मिश्रा विष्णु सिंह सैंथवार मणिशंकर राहुल सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य लोग एवं दर्शक के रूप में क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728