Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मदरसा में आयोजित हुई मिशन शक्ति के तहत गोष्ठी


    पडरौना,कुशीनगर।
    बांसगांव सन्देश।मिशन शक्ति अभियान के तहत मदरसा दारुल उलूम अंजुमन इस्लामिया कसया के प्रांगण मे समाज की सफ़ल महिलाओं के जीवन पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  साबिरा खातून अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुशीनगर ने कहा कि देश की महिलाएं कही भी किसी से कम नहीं है।महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहीं हैं। चाहे वह देश की सीमा हो चाहे वह देश के सदन की जिम्मेदारी हो हर जगह महिलाएं अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए देश सेवा कर रही हैं।जबकि विशिष्ट अतिथि चन्द्रप्रभा पांडेय जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कटिबद्ध है ।सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं चला रही हैं जिससे कि महिलाएं लाभन्वित हो रही हैं और आगे बढ़ रही हैं। सभी महिलाओं को चाहिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें और आगे बढ़े। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर थाने में अलग से हेल्प डेस्क बनाया गया है जहाँ पीड़ित महिलायें अपनी बात कह न्याय पा सकती हैं। समाज मे प्रायः देखा जाता है कि महिलाएं तरह- तरह के उत्पीड़न की शिकार होती हैं लेकिन वह लोक लज्जा के कारण थाने तक न्याय के लिए नहीं जाती हैं।ऐसे में महिलाओं के सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन पवार हेल्पलाइन है इसके साथ ही 112 पुलिस सहायता नंबर है इसपर भी काल कर अपनी पीड़ा बता न्याय पा सकती हैं।बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर काम कर रही है। किसी को कही डरने की जरूरत नहीं है। गोष्ठी को नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि कैफुल अली मजनू नाहिदा परवीन समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल अब्दुल्लाह मिस्बाही ने भी संबोधित किया अध्यक्षता प्रधानाचार्य सदाकत अली कादरी ने किया।जबकि संचालन फकरुद्दीन शेख ने किया।आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रबन्धक अब्दुल मजीद ने प्रकट किया।
    इस अवसर पर मौलाना दरवेश आलम मिस्बाही मौलाना मुहम्मदिन मौलाना फैज़ुल कमर मौलाना मुख्तार अहमद मौलाना अलाउद्दीन नाजिर हुसैन राइन आशिक अली फिरोज अहमद खां इनमुल्लाह त्रिलोकी नाथ पाण्डेय जैनुल्लाह इरफान अकील सिद्दीकी जाहिद हुसैन जैनुल आब्दीन इर्शाद अहमद महताब आलम सैफ आदि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728