Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जाम में फंसी प्रसूता को एसओ ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

    बनकटा,देवरिया। बांसगांव संदेश:- एंबुलेंस के अभाव में बाइक से अस्पताल जा रही एक प्रसूत तरकुलवा कस्बे में साप्ताहिक बाजार के जाम में फंस गई। बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने की स्थिति देखकर सड़क किनारे खड़े एसओ प्रदीप शर्मा की नजर पड़ी। प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को एसओ ने अपनी गाड़ी में बैठाकर खुद सीएचसी में भर्ती कराने निकल पड़े। पुलिस का यह कदम महिला के लिए वरदान साबित हुआ। सीएचसी से चंद कदम की दूरी पर ही एसओ की गाड़ी में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराकर मानवता की मिसाल पेश की।
    तरकुलवा कस्बे में साप्ताहिक बाजार मंगलवार को लगती है। इसके कारण अक्सर वाहनों की लंबी कतार लगने के कारण जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। दोपहर में एसओ प्रदीप शर्मा और अन्य पुलिसकर्मी चौराहे पर ड्यूटी पर थे। इसी बीच बाइक से अस्पताल जा रही एक प्रसूता जाम में फंस गई। महिला बाइक से उतर कर सड़क पर बैठक गई और प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी। यह देख एसओ ने तत्काल नरहरपट्टी गांव निवासी मीरा देवी पत्नी भोला को अपने वाहन में बैठाया और सीएचसी लेकर पहुंच गए। संयोग रहा कि एसओ के वाहन में ही बच्चे ने जन्म ले लिया और महिला को महिला पुलिसकर्मी के सहयोग से खुद स्ट्रेचर पर लाद कर अस्पताल में भर्ती कराकर मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। समय से पहुंच जाने से महिला को सकुशल पुत्र पैदा होने से परिवारीजनों ने पुलिस को धन्यवाद बोला। एसओ ने बताया कि बाइक से महिला जा रही थी, जिसे काफी दिक्कत हो रही थी। हमने उसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए अपनी गाड़ी में बैठा लिया। उसे लड़का हुआ है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728