Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सड़क के किनारे गड्ढे से युवक का शव बरामद



    गोरखपुर। टिकरिया रोड गुलरिहा थाना अन्तर्गत सरहरी चौकी क्षेत्र के टिकरिया भवानी पुर नहर के पक्की सड़क के किनारे खेत में बने गड्ढे में भोर में दौड़ने गये युवको ने युवक का शव देख तत्काल108 न० की एम्बुलेन्स व112 न० पर फोन कर गुलरिहा पुलिस को अवगत कराया सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर शिनाख्त को लेकर आने जाने वाले लोगो से पहचान कराने का प्रयास करने लगी लगभग तीन घंटे अथक प्रयास के बाद युवक की पहचान महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर टोला लालपुर निवासी अरबिन्द ( 28 ) पुत्र मधुबन के रूप में हुई पुलिस शव को पी० यम ॰ के लिये भेज दिया
                   मृतक अरबिन्द पेण्ट पालिस का कार्य करता था वह तीन भाइयो में दूसरे स्थान पर था तीनो भाई अलग रह कर जीवन यापन करते हैं मृतक हैदराबाद रह कर पेण्ट पालिस का कार्य करता था लाकडाउन के बाद से वह घर पर ही रहता था मृतक नशा का आदी था नशे में होने पर अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था जिस वजह से लगभग एक माह पूर्व उसकी पत्नी बच्चो को लेकर अपने मायके चली गयी थी लाकडाउन के दौरान गाँव के ही ठेकेदार से कुछ पैसा लेकर खर्च किया था बुद्धवार को उक्त ठेकेदार काम कर पैसा पटाने की बात कह कर उसे बस्ती साइड पर जाने को कहा था मृतक शाम लगभग चार बजे तैयार होकर काम पर जाने के लिये तैयार हो कर घर से निकला था कुछ प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मृतक बुद्धवार की शाम लगभग आठ बजे नशे में धुत होकर टिकरिया चौराहे पर देखा गया था उसकी पत्नी कोइली उर्फ मीरा के अनुसार मेरे पति के पास मोबाइल नही था वह किसी मोबाइल से रात में लगभग नौ बजे तक मेरे मोबाइल पर बार बार फोन कर रहा था जिससे आजीज आकर मैं अपना मोबाइल नौ बजे के बाद स्वीच आफ कर दी थी वह किसकी मोबाइल से बात कर रहे थे जाँच के बाद पता चलेगा शुबह मौत की सूचना मिली मृतक अपने पीछे एक बेटा सत्या 5 वर्ष बेटी रिया लगभग 3 वर्ष छोड़ गया है घटना की सूचना पर सी ओ चौरी चौरा दिनेश कुमार सिह , फोरेन्सिक टीम थाना प्रभारी रबी राय सरहरी चौकी प्रभारी प्रमोद शुक्ला अपने दल बल के साथ मौजूद रहे मृतक की मौत का कारण पोष्ट मार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728