Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार भट्ठा मालिक सहित दो फरार





            सहजनवा बांसगांव संदेश हरपुर बुदहट  थानां क्षेत्र के अली पकड़ी गाव स्थित एक भट्ठे पर बीती शाम  पुलिस ने छापा मारकर  यूरिया मिश्रित 30 लीटर कच्ची शराब और 3 किलो यूरिया बरामद किया,। मौके से एक ब्यक्ति पुलिस द्वारा दबोचा गया ।  भट्ठा मालिक और ड्राइवर फरार हो गए। गिरफ्तार ब्यक्ति  मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
       बताते चले कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब निष्कर्षण एवं ब्यापार पर रोकथाम के लिये अभियान चलाया जा रहा है,। इसी क्रम में चौकी प्रभारी सोनबरसा बाबू डा आशीष कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ सिसवा गस्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी क्षेत्र के अली पकड़ी गाव स्थित  सन्तोष  ईंट भट्ठे पर कच्ची शराब बन रही है,। मौके पर मय फोर्स पहुंचे चौकी प्रभारी ने बागीचे में एक संदिग्ध ट्रैक्टर ट्राली को  तिरपाल   से ढका देख ट्राली के अंदर देखा तो  उस पर  यूरिया और 15-15 लीटर के दो जार 3 किलो यूरिया ,जेरीकेन आदि मिला ट्रेक्टर के पास खड़े ब्यक्ति से जब सघनता से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम रणजीत सिंह पुत्र रामलखन सिंह ग्राम मिया पकड़ी थानां हरपुर बुदहट बताया,उसने कहा कि सन्तोष ईंट भट्ठे पर कच्ची शराब बनती है जो इसी ट्रेक्टर पर रखकर दूसरे भट्ठे पर भी जाती है। पुलिस उस ब्यक्ति को लेकर ईंट भट्ठे पहुंची जहा पुलिस को देखकर भट्ठा मालिक भाग खड़ा हुआ । पुलिस ने मौके पर 5 कुंतल लहन नष्ट किया और प्लास्टिक भी नष्ट किया, ।चौकी प्रभारी की तहरीर पर थाने में मु0 स0 20/21धारा 272 व 60,63,72,ex act के तहत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें रणजीत  सिह पकड़ा गया।  लेकिन भट्ठा मालिक सन्तोष प्रजापति और ड्राइवर लूला फरार हो गए ।   गिरफ्तारी के लिये टीम लगाई गई है,पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली को सीज कर थाने लायी ।  रणजीत पुत्र रामलखन उम्र 50 वर्ष को जेल भेज दिया गया ।गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी डा0 आशीष कुमार तिवारी ,कॉन्स्टेबल आकाश सिंह ,गिरीशचन्द्र,मनीष यादव मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728