Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चारु चन्द्र पुरी कॉलोनी सिविल लाइन में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम सम्पन्न

    गोरखपुर। चारु चन्द्र पुरी कॉलोनी सिविल लाइन गोरखपुर में राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में दीपक प्रिय प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।राम आसरे (राहुल) बौद्ध एडवोकेट का दिनांक-11 मार्च 21 को देहांत/ निर्वाण हो गया था श्रद्धाजंलि सभा का संचालन देवकीनंदन बौद्ध राष्ट्रीय कार्यसमिति ने की।सर्वप्रथम चित्र पर माल्यार्पण का कार्य बतौर चंद्रिका प्रसाद भारती(एडवोकेट)राष्ट्रीय अध्यक्ष व इं. अमित कुमार प्रदेश महासचिव अनुसूचित विभाग उ. प्र.क्राग्रेस कमेटी ने की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सर्दी रामाश्रय बाद एडवोकेट सामाजिक आंदोलनों के गोरखपुर गोंडा जिले का पूरे देश तक सूत्रधार के रूप में काम किया है उनके सरस्वती आपको बोला नहीं जा सकता है अंबेडकर मिशन बहुत-बहुत धन के प्रचार प्रसार में थाईलैंड श्रीलंका नेपाल महाराज भोपाल छत्तीसगढ़ बिहार तक यात्राएं की हैं और पूरे देश का भ्रमण किया है पढ़ने लिखने में कुशाग्र व्यक्ति थे उन्होंने दर्जनों लेख पत्र-पत्रिकाओं में अपना लेख प्रकाशित किया वह आज हमारे बीच में नहीं है समाज में उनकी कमी खल रही है।श्रद्धा जंलि सभा को संबोधित करते हुए इंजी.अमित कुमार व दीपक प्रिय, देवकीनंदन बौद्ध ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ उन्होंने ने जीवन भर संघर्ष किया और गरीबों को न्याय दिलाया है  और गोरखपुर मंडल से लेकर पूरे देश तक सूत्रधार के रूप में काम किया है सामाजिक बुराइयां सामाजिक आंदोलन में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया उन्होंने अंबेडकर मिशन और बौद्ध धर्म के प्रचार प्रसार में थाईलैंड श्रीलंका नेपाल महाराष्ट्र भोपाल छत्तीसगढ़ और बिहार तक यात्राएं की हैं तथा उन्होंने दर्जनों पत्र-पत्रिकाओं में लेख प्रकाश श्रद्धांजलि सभा में कमला देवी, अंगद प्रसाद बौद्ध, श्रवण कुमार, अवधेश कुमार,देवकीनंदन बौद्ध, जे .पी .यादव, इंजी.अमित कुमार, इंजी. अभिजीत पाठक, महेंद्र मोहन तिवारी,हरी लाल गौतम,राम वचन पासवान, रामचंद्र आदि उपस्थित रहे। यह चंद्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट) राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा ने दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728