Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईपीएच(IPH)महासंग्राम में दिखा प्रतिभाओं का समर



    गोरखपुर।पूर्व की ही भांति इस बार भी इंडिया पोएट्री एंड प्रोग्रामिंग हाउस की तरफ से IPH महासंग्राम यानी नृत्य एवं गायन का एक सुनहरा मंच तैयार किया गया। प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही महानगर गोरखपुर की पूर्व महापौर डॉ0 सत्या पाण्डेय एवं युवा कल्याण मंत्री ने प्रतिभागियों एवं पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाओं से अभिसिंचित किया।। कार्यक्रम में दीपक इवेंट्स, लोरेट्टो पब्लिक स्कूल एवं गोरखपुर सदर सांसद श्री रवि किशन शुक्ल जी के कार्यालय सहायक चंदन प्रताप सिंह  की भी महत्वपूर्ण सहभागिता रही। IPH के संस्थापक अंकुर मौर्या ने गोरखपुर में छिपी प्रतिभाओं को उभारने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमो के निरन्तरता से होने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि रुद्रा उत्कर्ष शुक्ल ने कहा कि संस्था न केवल प्रतिभागियों के मंच के लिए अपितु वह कपनी प्रतिभा को ही कैसे जीविका बनाएं के लिए कार्यरत है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में उदित नारायण मौर्य, अभय शुक्ल, आदर्श शुक्ल एवं चंदन प्रताप सिंह  आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सकुशल संचकन रेडियो जॉकी शिवांश त्रिपाठी जी एवं प्रियांशा चौधरी जी ने संयुक्त रूप से किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728