Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ओवर बिलिंग की शिकायतों का तत्काल हो निस्तारण, सभी MD डिसकॉम करें सुनिश्चित




    उत्तरप्रदेश।कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना में घरेलू उपभोक्ता (LMV-1) व निजी नलकूप उपभोक्ता (LMV-5) को 31 जनवरी तक के बकाये पर 100% सरचार्ज माफ़ी दी जा रही है। योजना का लाभ लेने का यह अंतिम अवसर है। सिर्फ 09 दिन (31मार्च) शेष हैं। उपभोक्ता आज ही पंजीकरण करायें और 31 मार्च तक पूरा बकाया जमा कर ब्याज माफी का लाभ उठाएं।
    ओवर बिलिंग की शिकायतों का तत्काल निस्तारण हो, उपभोक्ता का उत्पीड़न स्वीकार्य नहीं है। सभी डिसकॉम्स के प्रबंध निदेशक यह सुनिश्चित करें। चेयरमैन यूपीपीसीएल इसकी सघन निगरानी करें। 
    एकमुश्त समाधान योजना की लक्ष्य के सापेक्ष अब तक प्रगति बहुत धीमी है। डोर नॉक कर लाभ लेने के लिए बकायेदारों को प्रेरित करें। MD यूपीपीसीएल, डिसकॉम्स की सतत निगरानी करें और चेयरमैन यूपीपीसीएल योजना के प्रगति की सतत समीक्षा करें।
    एकमुश्त समाधान/ ब्याज माफी योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता अपने SDO/ExEn कार्यालय या CSC पर पंजीकरण करा सकते हैं। उपभोक्ता स्वयं upenergy.in पर ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं। इसकी जानकारी टोल फ्री नम्बर 1912 पर भी ली जा सकती है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728