Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बासूडीहा सीएचसी पर उमड़ी भीड़, महज 130 को लगा कोविशिल्ड



    बासूडीहा,कौडीराम। गोरखपुर। बांसगांव संदेश। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासूडीहा पर 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण आयोजित हुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस केंद्र पर महज 130 कोविशिल्ड टिका उपलब्ध कराया गया। 55 लोगों को कोविशिल्ड का प्रथम डोज लगा, तो वहीं 75 लोगों ने टीका का दूसरा डोज लगवाया। टीकाकरण हेतु एएनएम अनीता मौर्या, एएनम हेमलता यादव, एएनएम वंदना सिंह व एएनएम नीलम यादव इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात रहीं।

    टीकाकरण हेतु भारी संख्या में उमड़ी रही भीड़: सीमित मात्रा में कविशिल्ड टीका उपलब्ध होने से लोगों में टीका लगवाने हेतु होड़ लगी रही। हालांकि गुरुवार सुबह से ही कोविड-19 के टीकाकरण हेतु लंबी कतार केंद्र पर लगी रही। क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न ग्रामसभाओं से लगभग 600 लोग रजिस्ट्रेशन हेतु उमड़े रहे। लेकिन सीमित संख्या में टीका उपलब्ध होने के कारण कई लोगों को निराश होकर घर लौटना पड़ा।


    प्रशासनिक सहयोग की मांग:एएनम हेमलता यादव ने सूचित किया कि टीकाकरण हेतु तैनात स्टाफ में  सिर्फ 5 महिला कर्मचारी ही हैं। टीका लगवाने हेतु हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती है, लेकिन सीमित मात्रा में ही टीका उपलब्ध हो रहा है। जहां पिछली बार 26 अप्रैल को 90 टीका उपलब्ध हुआ था, तो वहीं गुरुवार को महज 130 टीका ही इस केंद्र पर प्राप्त हुआ। इस कारण महिला स्टाफ को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है। साथ ही अधिक भीड़ के कारण संक्रमण का भी खतरा बना रहता है। वहीं कई बार टीकाकरण में बाधा भी उत्पन्न हो जाती है। इसलिए उन्होंने टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर पुलिस प्रशासन से कुछ कर्मचारी तैनात करने की प्रार्थना की है, जिसे सकुशल टीकाकरण आयोजित किया जा सके।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728