Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोविड मरीजों को अस्पतालो में भर्ती कराने एवं इलाज की सुविधायें सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने की 18 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती

    कोविड मरीजों को अस्पतालो में भर्ती कराने एवं इलाज की सुविधायें सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने की 18 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती

    बनकटा, देवरिया। बांसगांव संदेश (प्रमोद कुमार)

     देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि  कोविड मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराये जाने तथा इलाज के सुविधाये अनुमन्य कराये जाने हेतु जनपद के सभी तहसील को सेक्टर में विभक्त कर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। उनके समायावधि भी निर्धारित की गयी है। इन्हे यह निर्देश दिया गया है कि वे सेक्टर के अन्तर्गत आने वाले सभी चिकित्सालयों में मरीजों को भर्ती करायेगें तथा यह भी सुनिश्चित करेगें कि किसी भी मरीज को कोई कठिनायी न हो।
            जिलाधिकारी श्री निरंजन ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कोविड मरीजो के समुचित इलाज हेतु सभी तहसीलों में सेक्टर निर्धारित करते हुए 18 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। उन्हे यह भी निर्देश दिया है कि सौपे गये जिम्मेदारियों को अपने तैनाती क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता कदापि न हो।  
             तैनात किये सेक्टर मजिस्ट्रेट के विवरण में जिलाधिकारी ने बताया कि सदर तहसील को 2 सेक्टर में विभक्त किया गया है। देवरिया सदर, गौरी बाजार, देसही देवरिया, बैतालपुर में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मोबाइल नम्बर 9454416256 समयावधि पूर्वान्ह् 10 बजे से सायं 8 बजे तक, तहसीलदार सदर मोबाइल नम्बर 9454416263 कार्य समयावधि सायं 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक, नायब तहसीलदार सदर मोबाइल नम्बर 9454416272 प्रातः 6 बजे से पूर्वान्ह् 10 बजे तक अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करेगें। इस तहसील के द्वितीय सेक्टर यथा- पथरदेवा, तरकुलवा एवं रामपुर कारखाना में प्रांतीय रक्षा दल अधिकारी मोबाइल नम्बर 9140278704, 9450679979 कार्य समय पूर्वान्ह् 10 बजे सायं 8 बजे तक, जिला विकास अधिकारी मोबाइल नम्बर 9454464861, 8299748621 कार्य समय सायं 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक, उपायुक्त मनरेगा मोबाइल नम्बर 9451990685 प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक प्रतिदिन अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन करेगें।
                 तहसील सलेमपुर अन्तर्गत विकास खंड सलेमपुर, लार, भटनी में उप जिला मजिस्ट्रेट सलेमपुर मोबाइल नम्बर 9454416257 पूर्वान्ह् 10 बजे से सायं 8 बजे तक, तहसीलदार सलेमपुर मोबाइल नम्बर 9454416265, 7355249466 सायं 8 बजे से पूर्वान्ह् 6 बजे तक, खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर मोबाइल नम्बर 9454911236 पूर्वान्ह् 6 बजे से 10 बजे तक तैनात रहेगें।
               रुद्रपुर तहसील अन्तर्गत उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रपुर मोबाइल नम्बर 9454416258 पूर्वान्ह् 10 बजे सायं 8 बजे तक, तहसीलदार रुद्रपुर मोबाइल नम्बर 9454416266 सायं 8 बजे से पूर्वान्ह् 6 बजे तक एवं नायब तहसीलदार रुद्रपुर मोबाइल नम्बर 9454416277 पूर्वान्ह् 6 बजे से 10 बजे तक इनकी प्रतिदिन की कार्यावधि होगी।
              बरहज तहसील अन्तर्गत विकास खंड बरहज, भलुअनी, भागलपुर में उप जिला मजिस्ट्रेट बरहज मोबाइल नम्बर 9454416259 पूर्वान्ह् 10 बजे से सायं 8 बजे तक, नायब तहसीलदार बरहज मोबाइल नम्बर 9454416279 सायं 8 बजे से पर्वान्ह् 6 बजे तक, खंड शिक्षा अधिकारी भलुअनी मोबाइल नम्बर 8765959037, 9451671349 पर्वान्ह् 6 बजे से 10 बजे तक इनका कार्यसमयावधि होगा।
               भाटपाररानी तहसील अन्तर्गत उप जिला मजिस्ट्रेट भाटपाररानी मोबाइल नम्बर  9454416260 पूर्वान्ह् 10 बजे सायं 8 बजे तक, नायब तहसीलदार भाटपाररानी  9454416276 सायं 8 बजे से प्रातः6 बजे तक तथा खंड शिक्षा अधिकारी भाटपाररानी मोबाइल नम्बर 9839397144 प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक अपने कार्य जिम्मेदारियों का प्रतिदिन निर्वहन करेगें।
              जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कोविड मरीजो के संबंध में संबंधित विकास खंडो एवं तहसीलो के नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटो से किसी भी प्रकार की कठिनायी, समस्या, इलाज आदि के संबंध में इनके माबाइल नम्बरो पर सम्पर्क कर उसकी जानकारी दिए जाने की अपेक्षा आमजन से की है। उन्होने कहा है कि कोविड इलाज के सुविधा के दृष्टिगत यह व्यवस्था बनायी गयी है, जिससे कि मरीजो के इलाज, अस्पताल आदि में भर्ती कराने में कोई असुविधा न हो।  
         
             *प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग, देवरिया* 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728