Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी,200 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख



    देवरिया। बांसगांव सन्देश।(अरविन्द यादव)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी दोआबा में जमकर तांडव मचाया। चिंगारी से विकराल रूप धारण कर आग ने 5 गांवों के करीब 200 एकड़ गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया।गुरुवार की दोपहर में करीब 3 घंटे तक 5 गांव में फैलती रही। मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ी और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। किसानों ने देर से दमकल की गाड़ी पहुंचने पर नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर में रमपुरवा गांव में कंबाइन मशीन से गेहूं की कटाई चल रही थी। इसी दौरान एक खेत मे रीपर से भूसा बन रहा था। किसानों के अनुसार भूसा बनाने वाली मशीन से चिंगारी खेत में गिरी और आग लग गई गर्म हवा के झोंकों के सहारे आग चारों तरफ फैल गई देखते ही देखते खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलने लगी।आग की लपटों को देख अगल-बगल गांव के किसान आग बुझाने को दौड़ पड़े 1 घंटे बाद दमकल गाड़ी भी पहुंच गई।
    मौके पर एसडीएम संजय उपाध्याय, तहसीलदार बंसराज राम पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे आग काबू में नहीं होता देख बरहज से भी दमकल की गाड़ियां पहुंची। आग ने पचलढ़ी, रमपुरवा, सुल्तानी, ईश्वरपुरा, बैदा आदि गांवों के किसानों की 200 एकड़ खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख कर दी। जिन किसानों की फसल जली है उनका रो-रो कर बुरा हाल है।किसान की 6 महीने की कमाई आग के कारण राख हो गई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728