Header Ads

ad728
  • Breaking News

    त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए बनाये गये 1276 मतदान केन्द्र


    बहराइच । बाँसगांव संदेश (बीएन सिंह)  जनपद के कुल 136 न्याय पंचायतों की 1045 ग्राम पंचायत के 13703 ग्राम पंचायत वार्डों, 1580 क्षेत्र पंचायत वार्डों तथा जिला पंचायत के 63 वार्डों हेतु होने वाले ़ित्रस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु 2501251 मतदाता 1276 मतदान केन्द्र के 3856 मतदेय स्थलों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पंचायत निर्वाचन को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु 32 ज़ोन तथा 262 सेक्टर बनाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 के पंचायत सामान्य निर्वाचन में 30 ज़ोन, 249 सेक्टर, 1166 मतदान केन्द्र तथा 3185 मतदेय बनाये गये थे।

    पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु ब्लाक जरवल के 10 न्याय पंचायतों की 78 ग्राम पंचायत के 1008 ग्राम पंचायत वार्डों व 109 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 96 मतदान केन्द्र के 253 मतदेय स्थलों पर 166254 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 02 ज़ोन व 20 सेक्टरों में बाॅटा गया है। कैसरगंज के 10 न्याय पंचायतों की 65 ग्राम पंचायत के 815 ग्राम पंचायत वार्डों व 83 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 77 मतदान केन्द्र के 210 मतदेय स्थलों पर 129668 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 02 ज़ोन व 18 सेक्टरों में बाॅटा गया है। हुज़ूरपुर के 10 न्याय पंचायतों की 78 ग्राम पंचायत के 992 ग्राम पंचायत वार्डों व 97 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 80 मतदान केन्द्र के 233 मतदेय स्थलों पर 152526 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 02 ज़ोन व 20 सेक्टरों में बाॅटा गया है। फखरपुर के 13 न्याय पंचायतों की 86 ग्राम पंचायत के 1108 ग्राम पंचायत वार्डों व 125 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 107 मतदान केन्द्र के 310 मतदेय स्थलों पर 200526 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 03 ज़ोन व 19 सेक्टरों में बाॅटा गया है।

    ब्लाक तेजवापुर के 09 न्याय पंचायतों की 73 ग्राम पंचायत के 965 ग्राम पंचायत वार्डों व 103 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 82 मतदान केन्द्र के 249 मतदेय स्थलों पर 166241 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 02 ज़ोन व 18 सेक्टरों में बाॅटा गया है। बलहा के 10 न्याय पंचायतों की 59 ग्राम पंचायत के 825 ग्राम पंचायत वार्डों व 119 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 79 मतदान केन्द्र के 299 मतदेय स्थलों पर 190093 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 02 ज़ोन व 16 सेक्टरों में बाॅटा गया है। महसी के 09 न्याय पंचायतों की 74 ग्राम पंचायत के 964 ग्राम पंचायत वार्डों व 113 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 89 मतदान केन्द्र के 276 मतदेय स्थलों पर 174699 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 02 ज़ोन व 20 सेक्टरों में बाॅटा गया है। शिवपुर के 10 न्याय पंचायतों की 68 ग्राम पंचायत के 924 ग्राम पंचायत वार्डों व 123 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 86 मतदान केन्द्र के 286 मतदेय स्थलों पर 190544 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 03 ज़ोन व 18 सेक्टरों में बाॅटा गया है।

    ब्लाक मिहींपुरवा के 10 न्याय पंचायतों की 86 ग्राम पंचायत के 1184 ग्राम पंचायत वार्डों व 185 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 138 मतदान केन्द्र के 467 मतदेय स्थलों पर 292779 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 04 ज़ोन व 26 सेक्टरों में बाॅटा गया है। नवाबगंज के 08 न्याय पंचायतों की 70 ग्राम पंचायत के 902 ग्राम पंचायत वार्डों व 98 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 85 मतदान केन्द्र के 239 मतदेय स्थलों पर 160995 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 02 ज़ोन व 17 सेक्टरों में बाॅटा गया है। चित्तौरा के 09 न्याय पंचायतों की 90 ग्राम पंचायत के 1170 ग्राम पंचायत वार्डों व 122 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 99 मतदान केन्द्र के 283 मतदेय स्थलों पर 188973 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 02 ज़ोन व 18 सेक्टरों में बाॅटा गया है।

    इसी प्रकार ब्लाक रिसिया के 10 न्याय पंचायतों की 74 ग्राम पंचायत के 980 ग्राम पंचायत वार्डों व 110 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 89 मतदान केन्द्र के 258 मतदेय स्थलों पर 172405 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 02 ज़ोन व 18 सेक्टरों में बाॅटा गया है। पयागपुर के 09 न्याय पंचायतों की 69 ग्राम पंचायत के 883 ग्राम पंचायत वार्डों व 89 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 78 मतदान केन्द्र के 226 मतदेय स्थलों पर 145796 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 02 ज़ोन व 17 सेक्टरों में बाॅटा गया है। जबकि ब्लाक विशेश्वरगंज के 09 न्याय पंचायतों की 75 ग्राम पंचायत के 983 ग्राम पंचायत वार्डों व 104 क्षेत्र पंचायत वार्डों हेतु 91 मतदान केन्द्र के 267 मतदेय स्थलों पर 169742 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन क्षेत्र को 02 ज़ोन व 18 सेक्टरों में बाॅटा गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728