Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा: रितेश मौर्या व शंभू मौर्या हत्याकांड का हुआ खुलासा, 6 अभियुक्त गिरफ्तार



    गगहा ,गोरखपुर। गगहा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में हो रहे ताबड़तोड़ हत्याओं का किया खुलासा। एडीजी अखिल कुमार के कड़े निर्देश पर 3 आईपीएस अधिकारियों के गगहा में कैंप करने के आदेश व एसएसपी दिनेश कुमार पी द्वारा अपराधियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किए गए पूर्व थानाध्यक्ष राज प्रकाश सिंह व सीओ बांसगांव जगत राम कन्नौजिया को यातायात विभाग में भेजने से पुलिस विभाग में जो हड़कंप मचा था। उसका परिणाम इतनी जल्दी मिलेगा इसका किसी को उम्मीद नहीं था।

    इस मामले को देख रहे एसपी साउथ ए के सिंह, एसपी क्राइम एमपी सिंह , सीओ बांसगांव श्यामदेव, सीओ क्राइम रत्नेश सिंह के नेतृत्व में एसएचओ गगहा सुधीर सिंह व उनकी टीम के एस आई गौरव सिंह, सर्विलांस प्रभारी धीरेंद्र राय और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 10 मार्च को गगहा क्षेत्र में रितेश मौर्य व 30 मार्च को शंभु मौर्या व संजय पाण्डेय के डबल मर्डर मे शामिल 6 शातिर अभियुक्तों

    1.वेदप्रकाश सिंह पुत्र स्व0सुबेदार सिंह निवासी हटवा,
    2.अमित सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्र भूषण सिंह निवासी हटवा,
    3.अभिषेक सिंह उर्फ हैप्पी सिंह पुत्र, विश्राम सिंह निवासी हटवा,
    4. राजू चौधरी पुत्र राजेंद्र चौधरी निवासी डांगीपार गोरखपुर,
    5.विशाल सिंह उर्फ कल्लू सिंह पुत्र कृपाशंकर सिंह निवासी मेहदियां गगहा,
    6.आकाश यादव पुत्र उमा यादव निवासी मंझरिया थाना गगहा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

    हालांकि एक शातिर आरोपी फरार है।


    एसएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया: अभियुक्तों के पास से बरामदगी का विवरण

    1-एक अदद पिस्टल व तीन अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर।
    2-दो अदद तमंचा व पांच अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर।
    3-एक स्कार्पियों घटना मे प्रयुक्त । यूपी 53 सीएफ 9886
    4-एक अदद मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स। यूपी 53 सीएच 0828
    5-एक अदद अपाची मोटरसाईकिल। यूपी 53 सीडी 9969।



    पूछताछ में खोले राज: अभियुक्तों ने कड़ाई से हुई पूछताछ में बताया कि रितेश मौर्या एक मामले में गवाह था इस लिए उसकी हत्या की गई। हत्या की योजना वेद प्रकाश सिंह के पोल्ट्री फार्म पर बनाया गया, जिसे योजनाबद्ध तरीके से मृगेंद्र सिंह उर्फ सन्नी सिंह, युवराज सिंह उर्फ राज सिंह द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
    वहीं रितेश मौर्या के मामले में पैरवी और 5 लाख की रंगदारी न देने कारण दुकानदार शंभु मौर्य व उसके कर्मचारी संजय पांडे की हत्या कि गई।


    हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी का विरोध: गगहा क्षेत्र के कुछ स्थानीय लोगों ने गगहा प्यारे हत्याकांड में हुई छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी का विरोध किया है। उनका मानना है की पुलिस ने दबाव की हड़बड़ी में निर्दोष युवाओं को बलि का बकरा बनाया है। जिससे मुख्य अपराधी अभी भी स्वतंत्र घूम रहे हैं।


    2 टिप्‍पणियां:

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728