Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा :सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा में 75 की जांच 14 मिले पाजटिव



    गगहा : गगहा में 75 लोगों की हुई जाँच 14 लोग मिले कोरोना वायरस से संक्रमित 
    शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा पर कोरोना वायरस का जांच के लिए  75लोग कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए कुल 75 लोगों ने जांच करवाई जिसमें 14 लोग कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।.पिछले पाँच दिनों से संक्रमित लोगों की संख्या में आज बहुत कम संख्या देखी जा रही है ।लेकिन रोज की अपेक्षा आज  75लोग  जांच करवाने पहुंचे जहाँ  14लोग  ही संक्रमित निकले संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट होने की सलाह  देकर दवा वितरण किया गया  व बाहर निकलने के लिए मना किया गया है।  गगहा में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने से लोगों अंदर भय तो बना हुआ है लेकिन मास्क पहनना लोग जरूरी नहीं समझ  रहे हैं  बिना मास्क के ही लोग खुली बाजार में लोग स्वतंत्र होकर घूम रहे हैं जबकि भारत के प्रधानमंत्री बार-बार निवेदन करते हैं कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गगहा के प्रभारी डॉ बृजेश कुमार बरनवाल भी  लोगों को मास्क लगाने एवं घरों में रहने के लिए प्रतिदिन निवेदन करते हैं ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728