Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा


     डु प्लेसिस और गायकवाड़ के अर्धशतक रहे जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से जीत दिलाकर न सिर्फ अपनी टीम को अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान दिलाया बल्कि छठे मुकाबले में पांचवीं जीत दिलाई। सीएसके की अब तक की सफलता में डु प्लेसिस और गायकवाड़ का चलना मुख्य हथियार रहा है। आज भी चेन्नई की जीत की नायक यही जोड़ी रही। हैदराबाद जहां पारी की शुरुआत में संघर्ष करती दिखी वहीं इन दोनों ने चेन्नई की मंजिल बेहद आसान कर दी। दोनों पहले 35 गेंद में 50 रन जोड़ने के बाद 66 गेंद में सौ रन जोड़े। डु प्लेसिस ने अर्धशतक जड़कर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ पर्पल कैप हासिल कर ली।
    उन्होंने 32 गेंद में तो गायकवाड़ ने 36 गेंद में पचासा पूरा किया। गायकवाड़ ने 44 गेंद में 75 तो डु प्लेसिस ने 38 गेंद में 56 रन बनाए। हालांकि राशिद खान ने अपने अंतिम ओवर में मोइन अली और डु प्लेसिस को चलता किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। रैना, जडेजा ने 18.3 वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। दस हजारी और अर्धशतकों का अर्धशतक जड़ने वाले बने वार्नर इससे पहले कप्तान डेविड वार्नर और मनीष पांडे के बल्ले से अर्धशतकीय पारियों जरूर निकलीं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर केन विलियम्सन और केदार जाधव की छोटी और आतिशी पारियों के चलते मिला। वार्नर ने 55 गेंद में 57 रन की पारी में टी-20 में 10 हजार रन और आईपीएल में 50वें अर्धशतक जडने जैसी उपलब्धियां जरूर छुईं, लेकिन यहां उन्होंने अपने आईपीएल करियर का सबसे धीमा अर्धशतक भी लगाया। जडेजा पर 50वीं गेंद में छक्का जड़ उन्होंने पचासा पूरा किया। इससे पहले उन्होंने आईपीएल में सबसे धीमे 49 गेंद में पचास बनाए थे। वार्नर का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला हैदराबाद को शुरुआत में रास नहीं आया। पॉवर प्ले में छह ओवर में एक विकेट पर 39 रन ही बने। पिछले मैच से बाहर किए गए मनीष पांडे ने वार्नर के साथ खड़े हो गए। बावजूद इसके 10 ओवर में एक विकेट पर 69 रन बने जिसमें महज एक छक्का था। वार्नर ने तो एक समय 45 गेंद में 39 रन बनाए थे। मनीष पांडे ने 35 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद 46 गेंद में 61 रन की पारी खेली। केन विलियम्सन ने शार्दुल ठाकुर पर 19वें ओवर में तीन चौके और छक्का जड़ 20 रन जुटाए। वहीं केदार जाधव ने सैम करन की अंतिम दो गेंदों पर चौका, छक्का जड़ हैदराबाद को तीन विकेट पर 171 रन पर पहुंचाया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728