Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खड्डा: सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां



    जनपद कुशीनगर के तहसील थाना खड्डा क्षेत्र के अंतर्गत 17/04/2021 को पर्चा दाखिला के दिन भीड़ का लगा रहा अंबार तो वहीं पर 18 अप्रैल 2021 को दिन रविवार को पर्चा दाखिला करते समय पुलिस फोर्स की देखरेख में बंदोबस्त सोशल डिस्ट्रिक्ट का व्यवस्था किया गया था आज 21/04/ 2021 को खड्डा विकासखंड के समक्ष पुलिस का कोई निगरानी, कोई जिम्मेदारी नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज करते हुए विकासखंड खड्डा में प्रत्याशियों और समर्थकों का रहा जमवाड़ा। न ही है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, कौन है इसके जिम्मेदार?  क्या यहां पर भी  इस  भीड़ से वायरस का फैलाना संभव हो सकता है? अगर ऐसा है तो यहां पर भी आज की डेट में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन क्यों नहीं हो रहा है जबकि यहां पर/ ग्राम पंचायत उम्मीदवार/ क्षेत्र पंचायत उम्मीदवार/ ग्राम सभा वार्ड सदस्य/ और समर्थकों का भीड़ को देख कर के बिल्कुल अफरा तफरी मची हुई है लेकिन कोई दूरी नहीं, कोई सोशल डिशटेस्टिंग नहीं, सिर्फ मास्क का प्रयोग किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार का गाइडलाइन है 2 गज दूरी मास्क है जरूरी । यह रहा है आज का पर्चा वापसी के दिन का भीड़-भाड़ का जमावड़ा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728