Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इलाज के अभाव में लोग तोड़ रहे हैं दम -यशपाल सिंह रावत




    सहजनव/गोरखपुर  बांसगांव संदेश सहजनवां सपा पूर्व विधायक यशपाल सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संकट के दौर मे भाजपा सरकार का कोई तंत्र मंत्र काम नहीं कर रहा है। जिंदगीया दम तोड़ रही हैं। लोग तड़प कर मर रहे हैं। इस अमानवीय स्थिति में भी दवाओं ऑक्सीजन वेंटीलेटर और बेड की आपूर्ति के बहाने कुछ लोग काली बाजी में जुट गए हैं। प्रशासन मुकदर्शक बना है स्वास्थ्य सिस्टम ध्वस्त है । निजी अस्पतालों में महगी दरो पर भर्ती हो रहे है। ऑक्सीजन कि बाजार में भारी कमी है। आवश्यक दवाएं  और इंजेक्शन अस्पतालों में नहीं है।  सत्ता का दम्भ छोड़कर एक परिवार वाले की तरह सोचना चाहिए। कोरोना पीड़ितों के घर पर भी तत्काल ऑक्सीजन का  इंतजाम करना चाहिए।  मरीज तो मरीज है घर हो या अस्पताल में उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को हर संभव मदद करने की अपील की ।पूर्व विधायक ने कहा कि दूरदर्शिता की कमी और कुप्रबंधन से लोगों की जान गंवानी पड़ रही है । भाजपा सरकार में इलाज व एम्बुलेंस के लिए लोग तड़प रहे हैं। एक ओर सरकार मृतकों की संख्या कमतर दिखाने की फर्जी आंकड़े दे रही है। दूसरी तरफ शमशान में चिता बुझाने का नाम नहीं ले रही है ।  झूठ के सहारे सीएम अपनी कमियां छुपा रहे हैं। जबकि जमीनी हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में ऐसी असंवेदनशील सरकार कभी नहीं आई थी। वरिष्ठ डॉक्टर बराबर संकेत दे रहे थे कि कोरोना महामारी कि दूसरी लहर ज्यादा संक्रामक होगी लेकिन तब वाहवाही के नशे में चूर भाजपा सरकार ने कोई तैयारी नहीं की ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728