Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एक कफन में मां और बेटे को लिपटा देख ग्रामीणों की नम हो गई आंखें




    महिला घर की संसार होती है। सभी जानते हैं कि मां अपने बच्चों को प्राणों से अधिक प्यार करती है।
    सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम नचनी निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राम जी यादव की पुत्र-बधू प्रेमशीला की शनिवार देर शाम प्रसव पीड़ा के दौरान जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई । मृतिका की चार छोटी बच्चियों हैं, जिन सबकी उम्र 12 वर्ष से कम  हैं ।

     
     शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा सुरू होने पर उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार घघसरा में भर्ती कराया गया था ।  शाम होते-होते प्रेमशीला ने  एक बच्चे को जन्म दिया और बेहोश हो गई । हालत बिगड़ी देख डाक्टर आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया, परंतु चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही  उसकी मौत हो गई ।
    मृतिका और उसके नवजात का शव घर लाया गया। शव यात्रा में पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीणों ने जब मां नवजात बच्चे को एक कफन में लपेटने लगे , तो सबकी आंखे नम हो गई। नजारा उस समय और गमगीन हो गया जब चार छोटी छोटी बच्चियां अपनी माँ के शव से लिपट कर रोने लगी।
    घर परिवार में मां का जो स्थान होता है, उसे पूरा नहीं किया जा सकता।

     पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के पास एक ही लड़का और उनकी पुत्र-बधू थी । उनकी पत्नी की   मौत भी इसी प्रकार प्रसव पीड़ा में हो गई थी । तब दूध मोहे बच्चे के पालन पोषण की जिम्मेदारी उनकी मां उठाई थी । अब उनके घर में कोई महिला अभिभावक नहीं है ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728