Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लखनऊ में मनचाहा फ्लैट पाने का सपना होगा साकार


    लखनऊ में मनचाहा फ्लैट पाने का सपना होगा साकारऐसे में फ्लैट लेने वालों के सामने अभी मौका है। वहीं वर्ष 2020 में लविप्रा ने 210 फ्लैट बेचे थे। विशेष कार्याधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि फ्लैट में जो छूट पहले चल रही थी, वह अभी भी मिल रही है। उनके मुताबिक शारदा नगर के रश्मि लोक, आद्रा अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना के दीपशिखा, रतन लोक, अनुभूति अपार्टमेंट, फाल्गुनी अपार्टमेंट, मृगशिरा ब्लाक, सृजन अपार्टमेंट, सोपान इन्क्लेव फेस प्रथम प्रियदशनीZ सीतापुर रोड, श्रवण अपार्टमेंट, अश्लेषा, भरणी, मद्या, पंचशील आश्रय तीन, सोपान इन्क्लेव, जनेश्वर इन्क्लेव, स्मृति अपार्टमेंट, सृष्टि अपार्टमेंट, सरगम अपार्टमेंट, सरयू अपार्टमेंट, ऐशबाग हाईटस, समाजवादी लोहिया इन्क्लेव में सैकड़ों की संख्या में फ्लैट खाली हैं।ऐसे में फ्लैट लेने वालों के सामने अभी मौका है। वहीं वर्ष 2020 में लविप्रा ने 210 फ्लैट बेचे थे। विशेष कार्याधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि फ्लैट में जो छूट पहले चल रही थी, वह अभी भी मिल रही है। उनके मुताबिक शारदा नगर के रश्मि लोक, आद्रा अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना के दीपशिखा, रतन लोक, अनुभूति अपार्टमेंट, फाल्गुनी अपार्टमेंट, मृगशिरा ब्लाक, सृजन अपार्टमेंट, सोपान इन्क्लेव फेस प्रथम प्रियदशनीZ सीतापुर रोड, श्रवण अपार्टमेंट, अश्लेषा, भरणी, मद्या, पंचशील आश्रय तीन, सोपान इन्क्लेव, जनेश्वर इन्क्लेव, स्मृति अपार्टमेंट, सृष्टि अपार्टमेंट, सरगम अपार्टमेंट, सरयू अपार्टमेंट, ऐशबाग हाईटस, समाजवादी लोहिया इन्क्लेव में सैकड़ों की संख्या में फ्लैट खाली हैं।

    बनकटा, देवरिया। बांसगांव संदेश (प्रमोद कुमार)

    लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) ने तीन माह में 355 फ्लैट बेचने का काम किया है। लोगों में प्राधिकरण के फ्लैटों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पहले आओ पहले पाओ योजना का विस्तार 30 जून 2021 तक कर दिया गया है। यह योजना 31 मार्च को खत्म हो रही थी। डीएम एवं लविप्रा उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाशन ने पंजीकरण फार्म भी तीस जून तक मुफ्त में देने का निर्णय किया है। बता दे कि उपाध्यक्ष द्वारा फ्लैट बिकवाने में विशेष रूचि लेने पर यह परिणाम सामने आए हैं।

    अफसरों के मुताबिक तीस जून के बाद फिर योजना का विस्तार तीन माह के लिए कर दिया जाएगा। वर्तमान में प्राधिकरण के पास कई हजार फ्लैट अभी बचे हैं।ऐसे में फ्लैट लेने वालों के सामने अभी मौका है। वहीं वर्ष 2020 में लविप्रा ने 210 फ्लैट बेचे थे।

    विशेष कार्याधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि फ्लैट में जो छूट पहले चल रही थी, वह अभी भी मिल रही है। उनके मुताबिक शारदा नगर के रश्मि लोक, आद्रा अपार्टमेंट, मानसरोवर योजना के दीपशिखा, रतन लोक, अनुभूति अपार्टमेंट, फाल्गुनी अपार्टमेंट, मृगशिरा ब्लाक, सृजन अपार्टमेंट, सोपान इन्क्लेव फेस प्रथम प्रियदशनीZ सीतापुर रोड, श्रवण अपार्टमेंट, अश्लेषा, भरणी, मद्या, पंचशील आश्रय तीन, सोपान इन्क्लेव, जनेश्वर इन्क्लेव, स्मृति अपार्टमेंट, सृष्टि अपार्टमेंट, सरगम अपार्टमेंट, सरयू अपार्टमेंट, ऐशबाग हाईटस, समाजवादी लोहिया इन्क्लेव में सैकड़ों की संख्या में फ्लैट खाली हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728