Header Ads

ad728
  • Breaking News

    क्रिस मौरिस की गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स की जीत


     नई दिल्ली। बांसगांव सन्देश।(रुपेश बरनवाल)। आईपीएल की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये के आंके गए तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस (4/23) की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को सात गेंदें शेष रहते छह विकेट से हराने में मदद की। राजस्थान की दो मैचों के बाद पहली जीत है। जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स को लगातार चौथी हार मिली है। कोलकाता को बल्लेबाजों ने निराश किया टीम नौ विकेट पर 133 रन ही बना पाई। राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन (42*) की मदद से 18.5 ओवरों में चार विकेट पर 134 रन बना लिए। राजस्थान ने जोस बटलर (05) और यशस्वी जायसवाल (22) जल्द आउट हो गए। तीन मैचों से नहीं चल पा रहे कप्तान संजू सैमसन ने शिवम दुबे (22) के साथ तीसरे विकेट पर 45 रन की साझेदारी की।
    उसके बाद सैमसन ने डेविड मिलर (24*) की मदद से जीत सुनिश्चित कर ली केकेआर की खराब शुरुआत इससे पहले निमंत्रण पाकर उतरी केकेआर की ओर राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 36, दिनेश कार्तिक ने 25 और नीतीश राणा ने 22 रन का योगदान दिया। ओपनर शुभमन गिल 11 के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए। उन्होंने 19 गेंदों की पारी में एक चौका लगाया था जबकि उन्हें एक जीवनदान भी मिला था जब यशस्वी ने उनका कैच छोड़ दिया था। पावरप्ले में टीम ने एक विकेट पर 25 रन बनाए थे। नौवें से 11वें ओवर में टीम ने तीन विकेट और गंवा दिए। नीतीश राणा को सकारिया ने विकेट के पीछे कैच कराया। कप्तान मोर्गन ने अपने से पहले सुनील नारायण (06) को भेजा लेकिन उनादकट ने उन्हें जयसवाल के हाथों जल्द कैच करा दिया। मोर्गन बिना खाता खोले रनआउट : कप्तान मोर्गन बिना खाता खोले दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रनआउट हो गए। राहुल त्रिपाठी ने शॉट खेला और गेंद दूसरे छोर पर खड़े मोर्गन के बल्ले से टकराकर मौरिस के हाथ में चली गई जिन्होंने आसानी से रनआउट कर दिया। रन लेने के लिए पहले ही क्रीज से बाहर निकल चुके मोर्गन बस बेबस होकर देखते रह गए। डेथ ओवरों में मौरिस का कमाल अंतिम पांच ओवरों में 40 रन ही बना पाई और पांच विकेट गंवाए। क्रिस मौरिस ने शानदार गेंदबाजी की। पंद्रह ओवरों तक डगआउट में बैठे आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने नौ रन बनाए जिसमें एक छक्का था लेकिन 18वें ओवर में मौरिस की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर लपके गए। इसी ओवर में कार्तिक का विकेट भी मौरिस के खाते में गया जब चेतन सकारिया ने उनका कैच पकड़कर खास अंदाज में जश्न मनाया। कमिंस (10) भी मौरिस का शिकार बने। अंतिम गेंद पर मौरिस ने शिवम मावी (05) का विकेट भी अपनी झोली में डाल लिया। संक्षिप्त स्कोर : कोलकाता नाइटराइडर्स - 9 विकेट पर 133 रन (राहुल त्रिपाठी 36, दिनेश कार्तिक 25, नीतीश राणा 22) राजस्थान रॉयल्स : चार विकेट पर 134 रन, 18.5 ओवरों में (यशस्वी 22, शिवम 22, संजू सैमसन 42*, मिलर 24*, वरुण 2/32 )

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728