Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

    देवरिया ।  मतगणना कार्य को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने में मतगणना कार्मिकों की भूमिका महत्वपूर्ण -डीएम

    मतगणना जैसे महत्वपूर्ण एवं संवदेशील कार्य का दायित्व आप सभी आरओ, एआरओ, मतगणना कार्मिकों के ऊपर है। इस महत्वपूर्ण भूमिका में आप सभी का मनोयोग से किया गया कार्य ही मतगणना की सुचिता एवं सकुशलता प्रदर्शित करेगी। इस लिये सभी मतगणना कार्मिक व अन्य जुडे अधिकारी गण अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं त्रुटिहीन तरीके से सम्पन्न करेगें।
           जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन टाउनहाल आडिटोरियम में आयोजित मतगणना कार्य के  प्रशिक्षण कार्य को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि  आप लोग मतगणना से संबंधित सभी बिंदुओं को अच्छी तरह से समझ ले जिससे मतगणना के दिन कोई समस्या न हो। मतगणना के दौरान किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। मतगणना को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराना हम आप सबका दायित्व है। उन्होने सभी से कहा कि प्रशिक्षण में जो भी बारीकियां बतायी जा रही है, उसे भलिभांती समझ लें अवगत हो लें, दी गयी जानकारी ही आने वाले समस्याओं और कठिनाईयों को दूर करने में सहायक होगी। उन्होने यह भी कहा कि पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करेगें और पारदर्शी, सकुशल, निष्पक्ष मतगणना कार्य को सम्पन्न करायेगें।
          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, अधिशासी अधिरकारी नगरपालिका रोहित सिंह सहित आर ओ, ए आर ओ गण, प्रशिक्षण निषेश गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत सुबाष चन्द्र सहित अन्य  अधिकारी, कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728