Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मोमिन अंसार सभा के उपाध्यक्ष मुमताज अंसारी नहीं रहे


    गोरखपुर। मोमिन अंसार को सींचने वाले, क़ौम व मिल्लत के ख़िदमतगार, इंसानियत के पैरोकार एवं ऑल इण्डिया मोमिन अन्सार सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताज़ अन्सारी के आकस्मिक निधन पर मोमिन अंसार सभा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राशिद कलीम अंसारी के निजामपुर आवास पर हुई शोक सभा में उन्हें खिराजे अकीदत पेश किया गया। 
     शोक सभा में मुमताज अंसारी इंतकाल पर रंजोगम का इजहार करते हुए कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राशिद कलीम अंसारी ने कहा कि अभी इसी माह के 4 अप्रैल को उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ निजामपुर चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया था। लेकिन विधि का विधान कोई टाल नहीं सकता है और वह इस दुनिया के दायरे फनी से रुखसत हो गए। उन्होंने कहा कि उनकी कमी मोमिन अंसार सभा में हमेशा खलती रहेगी। 
    मोमिन अंसार सभा के उपाध्यक्ष मुमताज अंसारी के इंतकाल पर पुर मलाल गम का इजहार करते हुए वकील अहमद ने कहा कि मुमताज अंसारी यकीनी तौर पर लोगों के लिए मुमताज नेता थे। 
    मोमिन अंसार सभा के संरक्षक राशिद जमाल ने कहा कि मुमताज अंसारी सबके लिए मददगार इंसान थे। उनका अचानक दुनिया से चले जाना सभी को खल गया। अल्लाह तआला उनके परिवार और हम सबको सब्र जमील के साथ ही साथ जन्नतुल फिरदौस में उन्हें आला से आला मक़ाम अता फरमाए। 
    शोक सभा में मुख्य रूप से मोहम्मद नसीम अंसारी, अनस मुमताज अंसारी, रईस अहमद अंसारी, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मुर्तजा हुसैन रहमानी, डॉ. आलमीन अली अंसारी, महबूब आलम अंसारी, हाजी समीउल्लाह अंसारी बेदी, अली यावर अंसारी, शादाब हुसैन, नूर मोहम्मद, अदील अहमद, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद आसिफ, कैश अख्तर, शमसुद्दीन, मुख्तार अहमद, फैजान सरवर, महफूज अली अंसारी, किफायतुल्लाह, मोहम्मद महबूब आलम, शकील अहमद एवं वकील अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728