Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अनुपस्थित रहे मतदान कार्मिकों के विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर




    बहराइच । बाँसगांव संदेश ( बी0 एन0 सिंह)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान पीजी कालेज में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन की प्रथम पाली 25 तथा द्वितीय पाली में 37 कुल 62 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। सभी अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार के निर्देश पर सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रथम सूचना दर्ज कराये जाने के साथ-साथ निलम्बन की कार्रवाई की जा रही है। 

    मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरेे दिन की प्रथम पाॅली में पीठासीन अधिकारी सहायक अध्यापक अनिल कुमार, मोहम्मद मतीन व अली अब्बास अंसारी, मतदान अधिकारी प्रथम सहायक अध्यापक अर्चना मिश्रा, शिक्षा मित्र बुशरा शहज़ादी, जितेन्द्र कुमार गुप्ता व रत्नाकर बाजपेई, प्राविधिक सहायक मुरारी लाल यादव, बोरिंग टेक्नीशियन संजय कुमार, मतदान अधिकारी द्वितीय मुख्य सेविका किरन देवी, अनुदेशक पूजा गुप्ता, शिक्षा मित्र हरी प्रताप, साफिया खान, ज्ञानमती व अनवारूल रहमत खाॅ, सहायक अध्यापक पाॅली अवस्थी, मतदान अधिकारी तृतीय चैकीदार माल्ती प्रसाद, अनुचर राम आलोक वर्मा व बाबू लाल, सफाई कर्मी पंकज कुमार त्रिपाठी, राज कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार शर्मा, रामू लाल व राम निवास तथा चतुर्थ श्रेणी राम सकल कुशवाहा अनुपस्थित पाये गये।

    इसी प्रकार द्वितीय पाॅली में पीठासीन अधिकारी सहायक अध्यापक शिव भूषण मिश्रा, शार्दुल शर्मा, प्रदीप कुमार, संजय कुमार, अमर बहादुर कोरी, ओम प्रकाश गुप्ता, सरोज कुमार पाल व श्यामू, प्रधानाध्यापक महेन्द्र प्रताप सिंह व मदन गोपाल, ज़िला समन्वयक श्रवण कुमार मिश्र, मतदान अधिकारी प्रथम शिक्षा मित्र अनीता देवी, धर्मेंन्द सिंह, अंजू शुक्ला, दीपमाला श्रीवास्तव व राम कुमार गुप्ता, सहायक अध्यापक आकांक्षा सिंह, चतुर्थ श्रेणी रामेन्द्र सिंह, मतदान अधिकारी द्वितीय शिक्षा मित्र एकता सोनी व कोमल सिंह, सहायक अध्यापक बीना सिंह, पिंकी यादव, गुड़िया देवी, सैय्यदा खातून, रश्मि सहाय, रामसहाय मौर्या व ऋतु चैहान, अनुदेशक अमिता शर्मा, स्टेनो राकेश कुमार मद्वेशिया, कनिष्ट. लिपिक अभिनव कुमार सिंह, मतदान अधिकारी तृतीय सफाई कर्मी रामू लाल, बंशीलाल, विनोद कुमार व सुखदेव, चतुर्थ श्रेणी सीता देवी, प्रचारक पुष्कर त्रिपाठी तथा चैकीदार तुलसीराम अनुपस्थित पाये गये।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728