Header Ads

ad728
  • Breaking News

    शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों की भूमिका अहम: जिला मजिस्ट्रेट




    बहराइच । बाँसगांव संदेश ( बी0 एन0 सिंह)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित चैम्बर में सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

    जिला मजिस्ट्रेट ने सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की रवांनगी व सकुशल मतदान केन्द्रों पर पहुंचने तथा मतदान प्रकिया सम्पन्न कराने में आप सभी वरिष्ठ अनुभवी अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों से पोलिंग पार्टियों की रवांनगी एवं मतदान केन्द्रों पर सकुशल पहुंचने की जानकारी नियमित अन्तराल पर लेते रहे साथ ही पार्टियों की रवांनगी में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को आवश्यक सहयोग भी प्रदान करते रहेगें। इसी प्रकार 29 अपै्रल 2021 को मतदान दिवस को मतदान प्रकिया के बारे में भी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए शान्तिपूर्ण मतदान प्रकिया सम्पन्न कराने में आवश्यक सहयोग भी प्रदान करते रहेगें। 

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, डीएफओ मनीष सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, महसी एस.एन. त्रिपाठी, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, नानपारा राम आसरे वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728