Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चुनाव मे प्रशासन की गाड़ी पर पथराव करने वाले अभियुक्तो की हुई गिरफ्तारी



    *चुनाव मे प्रशासन की गाड़ी पर पथराव करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी*
       
                 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध रोकथाम हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के दिशा-निर्देश में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व मे उ0नि0 उदयभान सिंह मय हमराहियान के थाना हाजा से प्रस्थान से प्रस्थान कर क्षेत्र में मामूर था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त भैसहिया चौराहे पर अपने मोबाइल व फोटोकापी की दुकान पर खड़े है और आपस मे घटना के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे है और कही जाने के फिराक में है जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर मै उ0नि0 मय हमराह कर्म0गण के भैसहिया चौराहे से थोडा पहले ही मुखबिर ने इशारा कर बताया कि साहब वही रामउग्रह की मोबाइल फोटोकापी की दुकान है जिसके बाहर चारो  व्यक्ति खड़े है वही लोग संजीव चौधरी, विनोद कुमार मौर्या ,रामउग्रह ,दिलीप मौर्या है बता कर हटबढ गया इसके बाद हम पुलिस वाले एक बारगी छूपते छुपाते हुए दविश देकर चारो व्यक्तियो को पकड लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों से बारी बारी से नाम पता पूछा गया तो चारो ने अपना नाम क्रमशः 1.संजीव चौधरी पुत्र बलिराम चौधरी 2.विनोद कुमार मौर्या उर्फ विक्की पुत्र बलिराम मौर्या 3.रामउग्रह पुत्र स्व0 रामलौट 4.दिलीप मौर्या पुत्र बलिराम मौर्या निवासीगण कविसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर बताया । अभियुक्त संजीव चौधरी उपरोक्त की जामा तलाशी वाजफ्ता बकायदा हमराही कर्मचारीगण के समक्ष ली गयी तो संजीव चौधरी उपरोक्त के पास से एक अदद मोबाइल vivo Y50 नीले रंग का बरामद हुआ जिसको चालू कर के देखा गया तो घटना से सम्बन्धित विडियो का  होना पाया गया जिसको बाकब्जा पुलिस मे लिया गया तथा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर चारो अभियुक्तगण ने  बताया कि साहब उस दिन लोगो को गांव के प्रधान प्रत्याशी व अन्य लोगो के साथ हम लोग भी आवेश में आकर पोलिंग पार्टी पर ईट पत्थर चलाते हुए गाडी को रोक कर रास्ता जाम किये थे साहब उसी घटना का वीडियो है जो मैने व अन्य लोगो ने बनाया है साहब गलती हो गयी  है हमे बचा लीजिए । अभियुक्तगण उपरोक्त को कारण बताते हुए हम पुलिस वालो द्वारा समय करीब 08.10 बजे माननीय सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय मानवाधिकार के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुए। उसके जुर्म धारा 141/147/148/149/186/188/171(च)/427/353/341 भादवि0 व 7 CLA ACT का अपराध बता कर हिरासत पुलिस लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है । 

    *घटना का संक्षिप्त विवरण* – 

      प्रतिवादीगण द्वारा वोटिंग समय समाप्त होने के बाद वोटिंग हेतु दबाव बनाना व मत  पेटिका सील पैक कर जमा करने के लिए जाते समय रास्ते में आदर्श चुनाव आचार संहिता व  धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन  करते हुए बस संख्या UP53FT 2737 को रोककर व रास्ता जाम कर विधि विरूद्ध जमाव करना तथा विरोध करने पर खुद व खुद की गाड़ी ,प्रशासन व प्रशासन  की गाड़ी पर लगातार पथराव करके विधि विरूद्ध जमाव करना व तोड़फोड़ करना जिसके कारण भगदड़ जैसी स्थिति होने व अधिक प्रशासन आने के बाद लोगो के हटने व मत पेटिका सुरक्षित लेकर आने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादी श्री आनन्द पाठक पुत्र श्री  रामायण पाठक निवासी मुरार पट्टी पोस्ट लालगंज जिला बलिया (पीठासीन अधिकारी) की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 16.04.2021 को  मु0अ0सं0 141/147/148/149/186/188/171(च)/427/353/341 भादवि0 व 7 CLA ACT  विरूद्ध बनाम तजम्मुल हुसैन पुत्र जलील खान आदि 10 नफर व  100 से 200 लोग अज्ञात के पंजीकृत हुआ था दिनांक 21.04.21 को 05 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला कारागार मे निरूद्ध किया जा चुका है । आज दिनांक 24.04.21 को उक्त मुकदमे से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है तथा शेष अभियुक्तगण के विरूद्द लगातार दबिस दी जा रही है ।

    *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः*-

    1. संजीव चौधरी पुत्र बलिराम चौधरी निवासी कविसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर
    2. विनोद कुमार मौर्या उर्फ विक्की पुत्र बलिराम मौर्या निवासी कविसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर
    3. रामउग्रह पुत्र स्व0 रामलौट निवासी कविसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर
    4. दिलीप मौर्या पुत्र बलिराम मौर्या निवासी कविसा थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर

    *अभियोग जिसमें गिरफ्तारी की गयी का विवरणः*–

    मु0अ0सं0 34/2021 धारा 141/147/148/149/186/188/171(च)/427/353/341 भादवि0 व 7 CLA ACT  थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर 

    *गिरफ्तारी का स्थान व समयः*–

    भैसहिया चौराहा  व दिनांक 24.04.2021 समय 08.10 बजे 

    *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*- 

    1. उ0नि0 श्री उदयभान सिंह थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
    2. हे0का0 लालबचन यादव थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
    3. हे0का0 राघवेन्द्र थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर
    4. का0 रोहित चौधरी थाना हरपुर बुदहट,जनपद गोरखपुर

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728