Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मतदाता सूची जांच हेतु पहुंची राजस्व टीम पर हमला।

    बहराइच । बाँसगांव संदेश (बीएन सिंह) रिसिया ब्लॉक के सैदा बभनी गांव में राजस्व टीम बुधवार को शिकायतों की जांच करने पहुँची थी। नाबालिगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने को लेकर प्रधान पद के भावी दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच कहासुनी शुरू हो गयी। विवाद बढ़ता गया और दोनों गुट एक दूसरे पर हमलावर हो गये। हमलावरों ने राजस्व टीम पर भी हमला कर अभिलेखों को लूटने व क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया । राजस्व निरीक्षक के तहरीर पर 35 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है।
            सैदा बभनी गांव के मतदाता सूची में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत प्रधान पद के भावी प्रत्याशी हबीब ने की थी । तकरीबन 200 लोगों के नाम बढ़ाने का प्रार्थना-पत्र भी दिया था। जिस पर राजस्व निरीक्षक हरगोविंद प्रसाद की अगुवाई में लेखपाल श्यामबिहारी वर्मा व अरुण प्रकाश की टीम गांव में जांच करने के लिये पहुची थी । नाबालिग का नाम मतदाता सूची में शामिल कराये जाने को लेकर प्रधान पद के दूसरे भावी प्रत्याशी शब्बे अहमद के समर्थकों से कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनो पक्ष हंगामा और हाथापाई करने लगे । राजस्व टीम पर भी हमला कर उनके अभिलेखों को छीनने व फाड़ने का प्रयास किया गया। राजस्व टीम की सूचना पर एसडीएम सदर सौरभ गंगवार पुलिस टीम के साथ पहुंच गये। मौके से आठ लोगों को हिरासत में ले लिया गया। प्रभारी थाना निरीक्षण संजय सिंह ने बताया कि राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर 35 नामजद तथा 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम मे बाधा डालने आदि की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728