Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लक्ष्मीपुर के बूथ पर शौचालय, बिजली, पानी की व्यवस्था नदारद


    भीषड़ गन्दगी और दुर्व्यवस्थाओं के बीच मतदान करने को मजबूर होंगे मतदाता

    नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर के बूथ पर सभी मूलभूत बुनियादी सुविधाये नदारद है। मजे की बात यह है कि निर्वाचन आयोग के चाक चौबंद व्यवस्था के दावों को अंगूठा दिखता यह बूथ असुविधाओं का मॉडल बूथ कहा जाये तो ये भी अनुचित नही होगा। उक्त गांव के मध्य में स्थित प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवन पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चौथा और अंतिम मतदान जो कि 29अप्रैल दिन गुरुवार को होगा, वहा पर 2311 मतदाता ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के भाग्य का फैसला करेंगे। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों के द्वारा उच्चाधिकारियों को बिना स्थलीय निरीक्षण किये ही आधी अधूरी रिपोर्ट प्रेषित करके अपने कर्तव्यों से निवृत हो गये है। जबकि विद्यालय में दो बूथ और पंचायत भवन में एक बूथ बनाया जाता है। पर वहा पर साफ सफाई, शौचालय, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं नदारद है। साथ ही पिच सड़क का मरम्मत कार्य न होने के कारण अनेको जगह पर गिट्टीया उखड़ी हुई हैं। इंडिया मार्क हैंडपंप के चारो तरफ गन्दगी का अंबार लगा हुवा है। समुचित पानी का निकास न होने के कारण इधर उधर बहकर बजबजा रही है। शौचालयो का हालात भी बद से भी बदतर है, और उपयोग करने के लायक भी नही है। विद्यायल और पंचायत भवन में बिजली और पंखा भी नही लगाया गया है। कुल मिलाकर ये कहना अतिश्योक्ति नही होगा कि जिम्मेदारो के उदासीनता के कारण उक्त ग्रामसभा के 2311 मतदाता बेहद दुर्व्यस्थाओ के बीच खड़े होकर अपना मतदान करने को मजबूर होंगे।
    कुछ जानकारों ने ये भी बताया है कि इंडिया मार्का हैंडपम्प के मरम्मत और रिबोर तथा शौचालयों के मरम्मत का बजट हर साल निकालकर जिम्मेदारो ने उसे हड़प लिया है ..!!

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728