Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एमसीएच विंग में कोविड मरीजो के इलाज के लिये व्यवस्थाओं को और सुदृढ किये जाने का डीएम ने दिया निर्देश



     
    देवरिया बासगांव संदेश( अजय कुमार   मिश्र) 

      
     जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एल-2 कोविड हास्पिटल एमसीएच विंग में व्यवस्थाओ को और सुदृढ किये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है। उन्होने कहा है कि मरीजो के इलाज में तैनात चिकित्सकों, कर्मचारियों, संसाधनो आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिये। किसी भी प्रकार की कोई कोताही की स्थिति कदापि नही होनी चाहिये।
            जिलाधिकारी श्री निरंजन ने दिये निर्देश में कहा है कि आन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा वार्डो का नियमित अन्तराल पर भ्रमण कर मरीजो का चिकित्सकीय परीक्षण एवं उपचार किया जाये। आवश्यकतानुसार आक्सीजन की उपलब्धता मरीजो को करायी जाये। जो मरीज स्पेबल हो गये है और जिनकी स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है, उनको आइसीयू/एचडीयू वार्ड से आइसोलेशन बेड वार्ड में शिफ्ट करने पर विचार किया जाये। इससे क्रिटिकल केयर अधिक से अधिक मरीजो को दी जा सकेगी। मरीजो के मृत्यु होने पर मृत शरीर का अविलम्ब कोविड प्रोटोकाल नियमो का पालन करते हुए दाह संस्कार की व्यवस्था करायी जाये। मरीजो के इलाज में उपयोग किये जाने वाले चिकित्सकीय उपकरण को क्रियाशील रखा जाये तथा दी जाने वाली दवाईयां एवं लगाये जाने वाले इंजेक्शनो की कमी न होने दी जाये।
             जिलाधिकारी ने कोविड एमसीएच विंग में तैनात सभी चिकित्सको, स्वास्थ्य कर्मियों को इस निर्देशों का तत्कालिक रुप में कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश देते हुए उन्हे शिथिलता एवं लापरवाही के लिये आगाह भी किया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728