Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हाय रे महामारी छीन रही बहुतेरे की रोजी रोटी




    पकड़ी,गोरखपुर। देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी।आलम ऐसा बन गया है की गांव ,देहात की भी स्थिति बेहाल हो गई है।ज्ञातव्य हो की देश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।बीते दिन 315478 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।बीते 24 घंटों में 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। मालूम हो कि इसी के चलते कई जगहों पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं।वहीं देखा जाए तो महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।सबसे ज्यादा मौतें भी यहीं हो रही हैं।हालांकि राहत की बात है कि इस बीच देशभर में टीकाकरण तेजी से जारी है।
    बता दें कि अप्रैल, मई महीनों में ज्यादा कर शादी विवाह आदि मांगलिक कार्य होते है,जिससे टेन्ट, सजावट, हलवाई आदि कार्यकर्ताओं की रोजी रोटी चलती है पिछले वर्ष भी इसी महामारी ने तबाही मचाई थी,और फिर दोबारा उससे भी ज्यादा भयावह रुप लेकर इस वर्ष भी कहर बरपा रही है महामारी।अब तो शहनाई वाले घरों में चिंता बढ़ गई है।जिनके घर शादी अप्रैल, मई के महीनों में है वह लोग असमंजस में है क्या करें क्या न करें।वहीं बांसगांव तहसील अंतर्गत प्रमोद यादव,केशव गुप्ता का कहना है कि हम लोग के घर अप्रैल, मई में शादी है,  बढ़ते महामारी को देख डर लगने लगा  है कि कहीं पूर्ण रुप से लॉक डाउन न लग जाए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728