Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ब्रह्मपुर क्षेत्र निवासी ड्राइवर का रामगढ़ ताल में मिला शव




    ब्रह्मपुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। मूल रूप से झंगहा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव निवासी कालिका पाण्डेय का 36 वर्षीय बड़ा पुत्र बबलू अपनी पत्नी प्रियंका पांडेय व चार बच्चे 12 वर्षीय पूजा, 10 वर्षीय ज्योति, 11 वर्षीय शुभम व 7 वर्षीय अभय के साथ मोहद्दीपुर में मारूति एजेन्सी के सामने एक कमरे का मकान बनवा कर रहते थे। बबलू प्राइवेट बस चलाते थे। कैंट के भैरोपुर मलहटोलिया के पास रामगढ़ताल में प्राइवेट बस चालक 36 वर्षीय बबलू पांडेय का शव मिला। शुक्रवार को भैरोपुर के मलहटोलिया में सुबह से दुर्गंध फैल रही थी। शाम को ताल के पास रहने वाले परिवार के बच्चे किक्रेट खेल रहे थे। गेंद तालाब के जाने पर लाने गए तो शव देखा। शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी।जानकारी होने पर पहुंची बबलू की पत्नी ने फोटो के जरिए शव की पहचान पहचान की। बबलू तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाई प्रेम ने किसी के साथ दुश्मनी होने से इन्कार किया। बबलू 25 मार्च की शाम से ही लापता थे। सिर व कनपटी के पास चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च की शाम वह मीट लेकर घर आए। पत्नी से बताया कि दोस्त बुला रहा है एक घंटे में आता हूं। देर रात तक वापस न आने पर पत्नी ने ससुर को फोन किया तो उन्होंने कहा कि  बस चलाने गया होगा। कैंट पुलिस बबलू के भाई प्रेम से उसके दोस्त का नम्बर लेेकर जाँच पड़ताल में जुटी हुई है। सीओ कैंट अजय सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। जांच चल रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।



    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728