Header Ads

ad728
  • Breaking News

    खेत तालाब योजना का लाभ उठाएं किसान भाई : अनिल

     खेत तालाब योजना का लाभ उठाएं किसान भाई : अनिल

    गोला गोरखपुर। जो किसान भाई बदहाल जिंदगी जी रहे हैं उनके लिए सरकार द्वारा सुदृढ़ योजना लाई गई। किसानगण खेत तालाब के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजनान्तर्गत लाभ उठा सकते हैं। योजना का लाभ तीन किस्तों में प्राप्त होगा जो डीबीटी के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे भेजी जाएगी। जिसमें लघु तालाब की अनुमानित लागत 150000 अनुदान राशि में  52500 व मध्यम तालाब की अनुमानित लागत 228400 की अनुदान राशि में  114200 प्रस्तावित है।जो बहुउद्देशीय योजना के तहत किसानगण  मत्स्य पालन सिंघाड़ा आदि का उत्पादन कर एक खेत की सिंचाई कर जहां अपने माली हालात को सुधार सकते हैं वही जल संचयन कर प्रकृति सुव्यवस्था का हिस्सा बन सकते हैं किसान तालाब के चारों तरफ की बाध का निर्माण कर के इस जमीन से भी अच्छा खासा आमदनी कर सकते हैं। वही फल सब्जी का उत्पादन के साथ ही सहजन आदि का वृक्ष लगाकर अपने आमदनी को और बढ़ा सकते हैं। उक्त बातें भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र ने कही और पत्राचार के माध्यम से बीटीएम अखिलेश पाण्डेय  ने इसकी सूचना दिया। श्री मिश्र ने और जानकारी देते हुए बताया कि खेत तालाब योजना का लाभ पाने हेतु किसान गणों को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को करना होगा। कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा और पोर्टल से टोकन जनरेट कर लघु आकार के तालाब के लिए 1000 व माध्यम आकार के लिए 2000 जमा करना होगा। जिस खेत में तालाब खोदवाना है उस खेत की फोटो सहित खतौनी निर्धारित घोषणा पत्र के साथ पोर्टल पर अपलोड करना होगा। और बताया कि अगर 15 दिन में अभिलेख न लोड करने पर टोकन मनी जप्त कर ली जाएगी। जब चयन के बाद किसान भाइयों को 30 दिन के अवधि में  तालाब खुदावाना होगा। इस योजना का किसान भाई लाभ उठाएं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728