Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पुस्तकों से वंचित लोगों को मदद करेगा पंडित दिवाकर मिश्र पुस्तकालय


    भाटपार रानी, देवरिया। बांसगांव सन्देश।(रुपेश बरनवाल)। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर बाबा रैनाथ ब्रह्म मंदिर स्थित पंडित दिवाकर मिश्र पुस्तकालय में असहाय जन को पुस्तक मुहैया कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की योजना बनाई गई।। मार्गदर्शन समिति के सदस्य चंद्र प्रकाश मिश्र ने कहा कि समाज में व्याप्त वैमनस्यता का भाव, कुरुतियों और अंधविश्वास का दिनों-दिन बढ़ता प्रचलन या हिंसा चोरी में बढ़ोतरी को रोकने का सर्वोत्तम विकल्प है कि जन जन को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाए,पंडित दिवाकर मिश्र पुस्तकालय विश्व पुस्तक दिवस पर इसी योजना को क्रियान्वित करने की सुदृढ़ योजना करके जल्द समाज में धरातल पर उतार भावी पीढ़ी को सकरात्मक दिशा देगा।
    बाबा रैनाथ सेवा संस्था के संचालक रजत मिश्र ने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी चुनौती संघर्ष के दौरान अवसाद में चले जाना हैं,जीवन में जब हम नये सिरे से किसी भी कार्य की शुरुआत करते हैं तो कभी कभी असफल होना स्वाभाविक है परंतु जब हम पुस्तकों के माध्यम से पूर्व के विविध क्षेत्रों में किए गए असाधारण व्यक्तित्व के बारे में अध्ययन करते हैं तो निश्चित रूप से इस असफलता को सफलता में परिवर्तित करने का मूल मंत्र मिलता हैं।।युवक मंगल दल बनकटा मिश्र के अध्यक्ष उत्कर्ष मिश्र ने कहा कि एक अच्छी पुस्तक से बेहतरीन मित्र और मार्गदर्शक जीवन में कही अन्यत्र नहीं मिल सकता इसलिए विश्व पुस्तक दिवस पर हमें प्रत्येक दिन एक घंटे और सप्ताह में कम से कम एक अच्छी किताबों का अध्ययन करके उसे जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।।इस दौरान विमलेंदु मिश्र,अवनीश मिश्र,ऋषभ मिश्र, कौशलेंद्र मिश्र,विनय मिश्र आदि ग्रामवासी और युवक मंगल दल बनकटा मिश्र के सदस्य उपस्थित रहें।।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728