Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कुशीनगर में आयोजित की गई अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस



    कुशीनगर जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह  ने शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों की याद में पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
       जानकारी के मुताबिक मुम्बई के बंदरगाह पर हुए द्वितीय विश्वयुद्ध मे ब्रिटिश साजो विस्फोटक समान ले जा रहे थे कि जहाज में भीषण बिस्फोट होने से डॉकयार्ड पर मौजूद सभी 55 जहाज,साजो सामान सहित उक्त घटना में जल गए जिसमें 66 अग्निशमन कर्मियों सहित सैकड़ों भारतीयों की जान चली गई।
    उस वक्त का मंजर जो 14 अप्रेल 1944 में हजारों लोग घायल हो गए थे। धधकती आग के गोले को बुझाने में 66 अग्निशमन कर्मचारियों ने अपने प्राणों की आहुति दे डाली।
    उसी घटना को दृष्टिगत सरकार ने 14 अप्रैल  को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के रूप में पूरे देश मे हर फायर स्टेशन पर पर शहीद हुए उन सभी 66 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
        
          इस अवसर पर सीओ खड्डा शिवाजी सिंह, सीओ कसया पीयूशकान्त राय, सीओ सदर संदीप वर्मा,सीओ तमकुराज फूलचन्द ,प्रतीसार निरीक्षक ओमप्रकाश यादव,प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुग्रीव यादव,प्रभारी अग्निशमन अधिकारी खड्डा अजमत अली खां, प्रभारी फायर सर्विस तमकुहीराज श्याम सुंदर यादव,लीडिंग फायरमैन बालमुकुंद यादव,राम प्रकाश यादव,महेश प्रसाद,चालक चुन्नीलाल निषाद, फायरमैन गिरधर प्रसाद,विकास यादव,अजित सिंह, शीतल रौनियार, प्रदीप प्रसाद, सुजीत कुमार, विकास गुप्ता,जितेंद्र कुमार, दिग्विजय,मंटू कुशवाहा,वृजेश प्रताप मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728