Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोना संक्रमण मैं उपजिला अधिकारी सहजनवा ऑक्सीजन के लिए देवदूत बने




    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश कोरोना के भयंकर संक्रमण में
    आईजीएल काशीपुर द्वारा भेजा गया ऑक्सीजन सीएम सिटी के लिए बना वरदान।     मण्डलायुक्त व      जनपद के जिलाधिकारी  के लगातार आ रहे संदेशों पर आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ला जिस तरीके से टैंकरों को वक्त से भरवाना व रास्ते भर उनके गोरखपुर तक पहुंच जाने तक पूरी रात जग कर गाड़ियों की मॉनिटरिंग करना वाकई बेहद मेहनत ,लगन व सेवा का भाव  जिसे आईजीएल के महाप्रबंधक बृजमोहन शर्मा भी निरन्तर सहयोग में लगे हुए हैं। एक तरफ तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी सहजनवां श्री सुरेश राय जी जहां आईजीएल के महाप्रबंधक शर्मा जी के साथ तब तक निरन्तर लगे रहते हैं । उपजिलाधिकारी महोदय तो जब गाड़ी लखनऊ पहुंचती है तो वो उसी वक्त फैजाबाद के लिए प्रस्थान कर वहीं से ऑक्सीजन की गाड़ी की स्कोर्टिंग कर गीडा तक ले कर आ रहे हैं।अब तक काशीपुर आईजीएल से 100 टन से अधिक आक्सीजन सीएम सिटी  के लिए विमार लोगों के लिए संजीवनी बन चुका है । इस करो ना कॉल में गिरा वह गोरखपुर के लिए उप जिला अधिकारी सहजनवा देवदूत बन गए हैं एसडीएम श्री सुरेश राय जी के साथ आईजीएल के महाप्रबंधक बृजमोहन शर्मा जी आपस में ऑक्सीजन के आवागमन पर रणनीति बनाते हुए व्यवस्था में लगे हुए हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728