Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गरीबी से जूझते हुए शायर राज आज़मी


    गोरखपुर। मशहूर शायर राज आज़मी आजकल गुरबत की जिंदगी जी रहे हैं एक वक्त था कि बड़े बड़े शायर राज आज़मी से मिलकर खुशी का इजहार व्यक्त करते थे पर समय के साथ लोग बदल जाते हैं राज आदमी मोहम्मदाबाद गोहना मऊ नाथ भजन के रहने वाले हैं इनके पिता स्वर्गीय मौलाना सिराज उल हक यह तीन भाइयों में से सबसे छोटे भाई थे राज आज़मी 14 वर्ष मुंबई में रहे उन्होंने कई हीरो हीरोइन को अपनी शायरी से दिल जीता कई फिल्म डायरेक्टर के साथ भी रहे वह गोरखपुर 38 वर्ष से रह रहे हैं । इस वक्त बच्चों को पढ़ा कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं उन्होंने आज तक शादी नहीं की उनका कहना है कि शायर की शायरी उसकी महबूबा होती है पढ़ाई अलीगढ़ से आदिब कामिल की  है राज आजमी  19 साल तक भारतीय जनता पार्टी से एक सदस्य के रूप में जुड़े रहे स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई से उनका अच्छा संबंध रहा है आजकल घासी कटरा गोरखपुर में स्वर्गीय जरूरउर रहमान के घर में रह रहे हैं उनका कोई अपना घर नहीं है उनकी शायरी देश की एकता अखंडता पर आधारित है उनके दिलों में सच्चे देशभक्त की झलक देखने को मिलती है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728