Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विधायक सत्यप्रकाश मणि ने की प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक


    विधायक सत्यप्रकाश मणि ने की प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक
     देवरिया बासगांव संदेश( अजय कुमार मिश्र) 

    कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न स्थिति से निपटने,संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिये सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने जिलापंचायत परिसर स्थित अपने आवास पर उपजिलाधिकारी देवरिया सदर तथा जनपद के प्रमुख संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
    इस दौरान सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि ने उपस्थित लोगों से तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये क्या किया जाये ,कोरोना से पीड़ित लोगों की कैसे सामाजिक संगठनों के माध्यम से मदद की जाये पर सुझाव जाना।संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा मिले सुझाव पर सदर विधायक ने तत्काल नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया कि आज शाम से तीन दिन तक लगने वाले लॉक डाउन में पूरे नगर में खासकर भीड़ भाड़ वाली जगहों जैसे मालवीया रोड़, सब्जी मंडी,आर्य समाज गली,मोतीलाल रोड,जलकल रोड,अमर ज्योति चौराहा,हनुमान मन्दिर, रेलवे स्टेशन रोड,बस स्टैंड,न्यू कालोनी आदि जगहों पर सैनेटाइज का कार्य और इन तीन दिनों के लॉक डाउन में ही शहर के नालों से सिल्ट सफाई का काम हर हाल में पूरा कर दिया जाये।इन दोनों कार्यो में किसी भी तरह की लापरवाही वह क्षम्य नही करेंगे।इन कार्यो की मॉनिटरिंग खुद एसडीएम को करने का निर्देश भी सदर विधायक ने दिया तथा कहा कि वह स्वयं तीन दिनों तक इस कार्य का निरीक्षण करेंगे।कोरोना जांच के लिये शहर में कम से कम पांच और स्थानों पर व्यवस्था कराये जाने के सुझाव पर सदर विधायक ने तत्काल एसडीएम को निर्देशित किया कि जगह चिह्नित कर यह काम एक-दो दिन में शुरू करा दिया जाये ताकि लोगो को कोरोना जांच कराने में सहूलियत मिले।इसके बाद विधायक डॉ.सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने संगठनों के पदाधिकारियों के माध्यम से खासकर सब्जी,दवा,किराना,कपड़ा आदि व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे भी कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहयोग करे और अपने -अपने दुकानों के बाहर दो-दो गज की दूरी पर निशान बना दे और लोगो को लाइन से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये समान दे।स्वयं मास्क और हैंड ग्लब्स का प्रयोग करें।बिना मास्क के समान लेने पहुचे लोगो को समान न देने का प्रयास करें।जनपद में कई परिवार ऐसे भी है जिनके घर के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव है ऐसे परिवार तक जरूरत का सामान पहुचे इसकी कोशिश करे या हमको अथवा सदर एसडीएम को सूचित करें ऐसे परिवार तक जरूरत का सामान पहुचाया जायेगा।सदर विधायक की पहल पर व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने अस्पताल में इलाज करा रहे कोविड मरीजो के परिजनों को चाय,काढ़ा,नास्ता की व्यवस्था करने की बात कही वही सदर विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी की पहल पर दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने कोविड के इलाज में कुछ जरूरी दवाओं को मुफ्त में जिलाप्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही।सदर विधायक ने रोज के नाईट कर्फ्यू रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक और वीकेंड के तीन दिनों के लॉक डाउन का कड़ाई से पालन हो इसमें हम सभी जिलाप्रशासन का सहयोग करें साथ ही सदर एसडीएम को निर्देश दिया कि नाईट कर्फ्यू और वीकेंड लॉक डाउन को तोड़ने वाले लोगो तथा मास्क न लगाकर बाहर निकलने वाले लोग मानवता के,समाज के दुश्मन है ऐसे लोगों पर सख्ती करें।सदर विधायक समेत सभी उपस्थित लोगों ने जनपद में कोरोना से मृत लोगो को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया तथा आमजन से अपील किया  कि सरकार के गाइड लाइन का पालन सभी लोग करे तथा कोरोना से लड़ रहे फ्रंट लाइन वर्करों डॉक्टर,नर्स,सफाई कर्मचारियों से दुर्व्यवहार न करे बल्कि उनका हौसला बढ़ाये,यह धौर्य का समय है।
    एसडीएम सदर सौरभ सिंह ने कहा कि आप सभी कोरोना गाइड लाइन का पालन स्वयं करे और लोगों को भी करने को कहे तभी हम सभी कोरोना के खिलाफ जंग जीत पायेंगे।इस समय हम सभी को एकजुटता का परिचय देना है ताकि देश,प्रदेश और समाज को हम सभी बचा सके यह तभी होगा जब हम कोरोना गाइड लाइन का पालन करेंगे।
    इस दौरान भाजपा मीडिया प्रमुख अम्बिकेश पाण्डेय,उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष मंटू बाबू जायसवाल,उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री योगेश सिंह,ई रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष राजेश जायसवाल,ई रिक्शा संघ संरक्षक अमित मोदनवाल,स्वर्णकार संघ अध्यक्ष रमेश वर्मा,स्वर्णकार संघ महामंत्री राजू वर्मा,सब्जी मंडी संघ अध्यक्ष गंगा सागर सोनकर ,दवा विक्रेता एसोशिएशन महामंत्री अनिल गुप्त,ठेला पटरी व्यवसायी संघ अध्यक्ष आलोक गुप्ता,महामंत्री तारकेश्वर गुप्ता,गल्ला किराना कमेटी अध्यक्ष आकाश मद्धेशिया, महामंत्री अमर नाथ गुप्ता,समाजसेवी राजकुमार जायसवाल रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728